जमशेदपुर और धनबाद के ताजा आंकड़े देंगे राहत, फिर भी घर से बाहर निकलते वक्त रहे

2 hours ago 2

रांची. झारखंड के शहरों के हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है.लेकिन इसी बीच ताजा आंकड़े थोड़ी राहत देने वाली है.क्योंकि धनबाद व जमशेदपुर जैसे शहर के आंकड़े 200 के भीतर है.इसके बावजूद यह खराब कैटेगरी में ही है.यानी लोगों को घर से बाहर निकलते समय सतर्कता बरतनी होगी.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 224, जमशेदपुर 308 और धनबाद में 254 दर्ज किया गया, जो सामान्य नहीं है. आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, रांची में 191 ,जमशेदपुर में 172 और धनबाद में 174 रहने की सम्भावना है. यानी, इन तीनों शहर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है.

घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. इनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में. घर की खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें. घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें. बाहर धूल या फिर गंदी जगह में बच्चों को खेलने ना भेजे.

बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

Edited by Anuj Singh

Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 06:38 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article