जॉड्रागोड़ा गांव
जमशेदपुर. जमशेदपुर के सुंदरनगर के जॉड्रागोड़ा गांव के लोग स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. यहां के 200 घरों के ग्रामीण स्वेच्छा से गांव की सफाई करते हैं, जो इसे इलाके का सबसे साफ-सुथरा गांव बनाता है. ग्रामीणों ने सफाई के लिए सामूहिक चंदा कर ग्राम फंड स्थापित किया है. गांव के बाहर नौकरी कर रहे लोग भी इसमें अपना योगदान देते हैं. इस फंड से सफाई के सभी खर्चे उठाए जाते हैं, ताकि सफाई कार्य पैसे के अभाव में न रुके.
गांव की सफाई की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान चंपाई मुर्मू की निगरानी में होती है. कहीं भी गंदगी दिखाई देने पर तुरंत उसे हटवाया जाता है. इसके चलते गांव की पहचान एक स्वच्छ ग्राम के रूप में हो गई है. फिलहाल ग्राम फंड में लगभग पांच लाख रुपये के आसपास जमा हैं, जिसका उपयोग गांव की सफाई और विकास कार्यों में किया जाता है. 1996 से चली आ रही इस परंपरा में आठ टोला शामिल हैं, जो सभी स्वच्छ और सुव्यवस्थित हैं.
ग्रामीणों के सख्त नियम
गांव के लोग नशे में वाहन चलाने पर भी रोक लगाए हुए हैं. गांव में तय किया गया है कि नशे की हालत में कोई भी व्यक्ति वाहन नहीं चला सकता. नशे में पकड़े गए व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगाई जाती है. यह नियम ग्रामीणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए है. हर माह ग्राम सभा का आयोजन कर गांव की समस्याओं पर चर्चा होती है. चापानल खराब हो या बिजली की समस्या हो, इन्हें ग्राम फंड से तुरंत ठीक कराया जाता है.
शादी-ब्याह में भी आर्थिक सहायता
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में भी आर्थिक सहायता दी जाती है. विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी इस फंड से मदद मिलती है. गांव के बाहर नौकरी करने वाले सभी युवा नियमित रूप से ग्राम फंड में डोनेशन देते हैं, जो गांव के विकास में सहायक सिद्ध होता है. इस ग्राम में आधे से अधिक लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, जिससे इस गांव को शिक्षित और सफल गांव भी माना जाता है.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:33 IST