जब भी कभी किसी प्राचीन जगह की खुदाई होती है, तो वहां से लोगों को ऐसी चीजें मिलती हैं, जिसे देखकर पुरातत्वविदों और वैज्ञानिकों के होश उड़ जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब नॉर्वे में खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों को जमीन के अंदर से एक कांच की बोतल (Glass vessel with coins and insubstantial viral video) मिली. इस बोतल को आरी से काटा गया, जिसके बाद उसमें से कागज मिला. कागज में कुछ लिखा था और उसके अंदर कोई चीज छुपी थी, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट @sagastad_official पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो संभवतया नॉर्वे का है. वीडियो (Glass vessel of vikings) में वैज्ञानिक एक जमीन में खुदाई करते दिख रहे हैं. तभी उन्हें नीचे गड़ी एक कांच की बोतल दिखाई देती है. वीडियो में बताया गया है कि ये बोतल 150 साल पुरानी है जो वाइकिंग के कब्र से निकली है. वाइकिंग्स स्कैंडिनेविया के समुद्री लोग थे जो 8वीं से 11वीं शताब्दी तक समुद्री डाकू, व्यापारी, खोजकर्ता आदि होते थे.
वीडियो हो रहे हैं वायरल
इस वायरल वीडियो को 2 करोड़ व्यूज मिले हैं. वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि बोतल को आरी से खोलने की कोशिश की जा रही है. एक दूसरे वीडियो में बोतल को पूरा खोलते दिखाया गया है. उसे 59 लाख व्यूज मिल चुके हैं. बोतल के अंदर से एक पुराना कागज निकला जिसे खोलने पर उस दौर के कुछ सिक्के मिले और कागज पर एक नोट लिखा था.
बोतल में निकले सिक्के और कागज
बोतल को आर्कियोलॉजिस्ट एंडर्स लोरांज ने 1874 में वहां रखा था. तीसरे वीडियो में बताया गया कि उस कागज में क्या लिखा है. उसमें बताया है कि कब्र कब बनी थी और उस कब्र में क्या मिला था. इन वीडियोज पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि मुमकिन है कि सिक्का बहुत पुराना न हो, उसे बोतल के वक्त ही भरा गया था.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:45 IST