Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 02, 2025, 20:19 IST
Maize Farming: किसानों के लिए मक्के की खेती फायदा का सौदा है. कम लागत और मेहनत के दम पर आसानी से इस फसल की खेती से बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को बाजार में हमेशा इस फसल का रेट हाई मिलता है.
मक्के की खेती
हाइलाइट्स
- मक्के की खेती से आत्मनिर्भर हो रहे किसान
- मक्के की खेती में कम पानी की जरूरत
- ₹2200 क्विंटल तक मिलती है मक्के की कीमत
राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के ग्राम जंगलेशर के किसानों के द्वारा अपने 10 एकड़ खेत में मक्के की खेती की गई है. मक्के की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं, अन्य फसलों के मुकाबले मक्के में कम पानी की आवश्यकता होती है और मुनाफा भी अच्छा खासा होता है. यहां किसान के द्वारा अपने 10 एकड़ खेत में मक्की की खेती की गई है.
कम पानी में भी होती है मक्के की अच्छी पैदावार
मक्के की खेती से किसानों को अच्छी खासी इनकम हो रही है. जिले में कई एकड़ खेत में किसानों के द्वारा मक्के की खेती की गई है. मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के ग्राम जंगलेशर के किसान शिवकुमार साहू ने लोकल 18 को बताया कि मक्के की दिसंबर महीने में बुवाई की गई थी, इसकी खेती बहुत अच्छी होती है. इसमें कम पानी का उपयोग होता है, अगर 5 एकड़ में धान बुवाई की जाती है तो 15 से 20 एकड़ में मक्का की बुवाई की जा सकती है.
2200 प्रति क्विंटल है मौजूदा कीमत
मई महीने में मक्के की कटाई शुरू हो जाएगी. 10 एकड़ खेत में मक्का की बुवाई की गई है, मक्के की मार्केट में अच्छी खासी कीमत भी मिलती है. ₹2200 क्विंटल के हिसाब से मक्का बिक जाता है, मैं अन्य किसानों को भी मक्का बोने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं जिससे किसानों को अच्छा से अच्छा फायदा मिल सके. मक्का ऐसी फसल है जिसमें पानी की मात्रा बहुत कम लगती है,उस हिसाब से गर्मी में मक्का जरूर बोना चाहिए.
जिले में बड़ी संख्या में किसानों द्वारा की गई है मक्के की खेती
फसल विविधीकरण के तहत लगातार कृषि विभाग किसानों को जागरुक कर रहा है,जिले में कई सौ एकड़ में मक्का की खेती की गई है और मक्के की खेती को लेकर किसानों को जानकारी दी गई है,बड़ी संख्या में किसानों ने मक्का की बुवाई राजनांदगांव जिले में की है.
कम लागत और कम मेहनत में कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा
मक्के की खेती में धान और अन्य फसलों के मुकाबले पानी बहुत कम लगता है, धान के मुकाबले इसमें बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है. इसके कारण किसान मक्का की बुवाई करते हैं. इसके साथ ही मार्केट में भी मक्के की अच्छी खासी डिमांड है. अभी बाजार में 2200 रुपया प्रति क्विंटल की दर से मक्का अभी मार्केट में बिक रहा है. इसके कारण किसान मक्के की फसल लेते हैं और उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
February 02, 2025, 20:19 IST
जल्दी अमीर बनने के लिए लगाएं खेत में ये फसल, बाजार में हमेशा मिलेगा अधिक दाम