Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 11:54 IST
Maut Ka Kuan Artist: पैसा कमाने के लिए स्टंटमैन को जान भी जोखिम में डालनी पड़ती है. 30 सालों से मौत के कुएं का खेल दिखा रहे मोहम्मद रईस ने लोकल 18 से बात की.
जान जोखिम में डालकर मौत के कुएं में चला रहे गाड़ी, परिवार को पालना है मजबूरी
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ नुमाइश में मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र है.
- मोहम्मद रईस 30 साल से मौत के कुएं में स्टंट कर रहे हैं.
- मौत के कुएं का स्टंट फिल्मों में भी दिखाया गया है.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में हर साल की भांति इस साल भी फ़रवरी माह मे राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसे अलीगढ़ नुमाइश के नाम से भी जाना जाता है.अलीगढ़ की इस नुमाइश में हर साल कई मनोरंजक और रोमांचक आकर्षण देखने को मिलते हैं, लेकिन इनमें से सबसे रोमांचक और खतरनाक होता है मौत का कुआं.
यह एक ऐसा अद्भुत खेल है, जहां बहादुर स्टंटमैन अपनी जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल और कार को लकड़ी के गोल कुएं की दीवारों पर सरपट दौड़ाते हैं.
मौत के कुएं का खेल
गुरुत्वाकर्षण को मात देते हुए ये कलाकार अपनी बेहतरीन कलाबाजियों से दर्शकों का रोमांच बढ़ा देते हैं. तेज रफ्तार, झनझनाते इंजन और हवा में तैरते वाहनों का यह नजारा हर किसी की सांसें थाम देता है. मौत को करीब से देखने और दिल दहला देने वाले इस खेल की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है. जहां लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन आखिर क्या वजह है जो ये कलाकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. आइए जानते हैं.
जान जोखिम में डालकर करते हैं मनोरंजन
मौत के कुएं में कार चलने वाले मोहम्मद रईस कहते हैं, ‘मौत के कुएं में गाड़ी चलाते हुए मुझे करीब 30 साल हो चुके हैं. 16-17 साल की उम्र में मुझे मौत के कुएं में गाड़ी चलाना सीखना था. मेरा शोक था कि मुझे भी मौत के कुएं में गाड़ी चलाकर लोगों का मनोरंजन करना था. इसलिए मैंने मौत के कुएं में गाड़ी चलाना शुरू किया. लेकिन मेरी शादी होने के और जिम्मेदारी आने बाद से यही मेरी रोजी-रोटी बन गई. अब इसी से हमारा घर चलता है. अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का मनोरंजन करना अब यही हमारा पेशा है.’
इसे भी पढ़ें में – भारत से इंग्लैंड…फिर 22 लाख लगाकर डंकी रूट से पहुंच गया अमेरिका, डिपोर्ट के बाद परिवार ने बताया पूरा सच
फिल्मों के लिए भी करते हैं काम
मोहम्मद रहीस बताते हैं कि मैं उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला हूं. ऑल इंडिया हम लोग इस मौत के कुए को लगाते हैं और अपने कला का प्रदर्शन करते हैं. पिछले दिनों जब फिल्म स्टार सलमान खान की पिक्चर भारत रिलीज हुई थी और उसमें जो मौत के कुए का स्टंट दिखाया गया था वह भी हमारे ही मौत के कुएं का स्टंट है. इसके अलावा कनाडा और चाइना की एक पिक्चर में भी हमारे इस मौत के कुए को शूट किया गया था.
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:54 IST