Last Updated:January 24, 2025, 07:14 IST
शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस बीच दिनेश कार्तिक ने कहा है कि गिल टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे.
नई दिल्ली. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम अगले महीने दुबई जाएगी ताकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले सके. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने मैच दुबई में खेलेगी. शुभमन गिल को इसके लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस बीच दिनेश कार्तिक ने कहा है कि गिल टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे.
कार्तिक ने क्रिकबज के HeyCBwithDK शो में कहा, “सिर्फ इसलिए कि शुभमन गिल को उप-कप्तान घोषित किया गया है, यह (सेलेक्टर्स) उनका तरीका है यह कहने का कि वह शुरुआत करेंगे और सभी मैच खेलेंगे. इसलिए गिल इस चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे,”
2007 टी20 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य से जब आठ टीमों के इस आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम के बारे में उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी एक की जगह एक और तेज गेंदबाज हो सकता था, क्योंकि दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं.
कार्तिक ने कहा, “मुझे सिर्फ एक बात महसूस होती है. क्या दो बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडरों की जगह एक तेज गेंदबाज हो सकता था? मुझे लगता है कि उन्हें यह तय करने में कठिनाई हुई कि दोनों में से किसे लिया जाए. बस यही एक बात थी. क्या यह हरशित (राणा) या सिराज हो सकते थे अगले तेज गेंदबाज के रूप में? बस यही एक बात थी. इसके अलावा, मुझे लगता है कि उन्होंने एक उचित टीम चुनी है. मुझे उम्मीद थी कि वरुण चक्रवर्ती वहां होंगे, लेकिन उन्होंने कुलदीप यादव को चुना है, यह भी ठीक है.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 07:14 IST