Last Updated:January 12, 2025, 12:29 IST
Jalore Aaj ka Mausam: जालोर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. दृश्यता बेहद कम है. ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. ठंडी हवाओं और कोहरे ने गलन...और पढ़ें
जालोर में रविवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर है. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. चाय की चुस्कियों का आनंद उठा रहे हैं.
आज सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. घने बादलों और कोहरे के कारण ठंड और गलन और बढ गई है. शनिवार रात की बूंदाबांदी ने मौसम को और ठंडा कर दिया. शहर की सड़कें सूनी पड़ी हैं. यहां लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं.
शनिवार के तापमान में हुई बढोतरी
शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो शुक्रवार के मुकाबले 0.3 डिग्री अधिक है. वहीं, दिन का तापमान 28.5 डिग्री रहा है. लेकिन आज घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है.
वाहन चालक हो रहे परेशान
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बिना आवश्यक कार्य के बाहर न निकलने की अपील की है. जालोर में मौसम के इस बदले मिजाज ने जहां ठंड बढ़ा दी है. वहीं लोग रजाइयों और अलाव के सहारे राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने जताई बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि, जालोर में इसका बड़ा असर नहीं होगा. लेकिन बादलों की मौजूदगी के चलते हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अगले दो दिनों तक धूप खिलने की संभावना बेहद कम है.