Last Updated:January 19, 2025, 08:18 IST
JEE Main 2025 Admit Card : जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. एनटीए ने 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.
हाइलाइट्स
- JEE Main 2025 का एडमिट कार्ड जारी.
- 22, 23, 24 जनवरी को पहली परीक्षा.
- jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें.
JEE Main 2025 Admit Card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के जनवरी सेशन में 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. एनटीए परीक्षा देश भर में आयोजित की जाएगी. साथ ही विदेश के भी 15 शहरों में होगी. जेईई मेन पेपर-1 (बीई/बीटेक) परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगी.
JEE Main 2025 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Admit Card for JEE (Main) 2025 Session-1 (22, 23, 24 January 2025) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका जेईई मेन्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें.
स्टेप 6: ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
जेईई मेन पेपर-2 30 जनवरी को
जेईई मेन पेपर-2 (बी आर्क/बी प्लानिंग) परीक्षा 30 जनवरी को एक ही शिफ्ट में शाम 3 बजे से साढ़े छह बजे तक होगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 08:18 IST