झांसी अग्निकांड के बाद बांदा अस्पताल में निरीक्षण, फायर सेफ्टी में दिखी भारी लापरवाही
अग्नि उपकरण की जांच करते अधिकारी
बांदा: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बाद अब प्रदेश भर में अस्पतालों में फायर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है. झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए आग कांड में 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अस्पतालों में फायर सुरक्षा उपकरणों की जांच की जा रही है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
बच्चा वार्ड में फायर सुरक्षा उपकरणों की गंभीर कमी
बता दें कि बांदा जिले के अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा फायर सुरक्षा के इंतजामों की जांच की गई. बांदा के जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान अस्पताल के बच्चा वार्ड में फायर सुरक्षा उपकरणों में गंभीर कमी पाई. एडीएम ने हॉस्पिटल स्टाफ को फायर सुरक्षा सही करने के निर्देश दिए हैं और समय-समय पर फायर सुरक्षा को चेक कर सही करवाने के निर्देश भी दिए हैं.
अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
बांदा के अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान बच्चा वार्ड में फायर सुरक्षा के उपकरण न मिलने की जानकारी मिली. हालांकि, अस्पताल के पास बगल में एक और वार्ड था जो बच्चा वार्ड से आपस में जुड़ा हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने सीएमओ से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जल्द ही बच्चा वार्ड में फायर सेफ्टी उपकरण लगाए जाएं. उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि अब समय-समय पर जिला अस्पताल में निरीक्षण कर फायर सुरक्षा का जायजा भी लिया जाएगा.
Tags: Banda News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 20:35 IST