Jharkhand Chunav LIVE: झारखंड के 38 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण का मतदान अब से थोड़ी देर में शुरू होगी. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को डाले जाएंगे.
- News18 हिंदी
- | November 20, 2024, 06:54 IST
Jharkhand Chunav LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर थोड़ी देर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 लोग मतदान करेंगे. 31 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम के चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी मतदान केंद्रों में पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संथाल परगना की 18, उत्तरी छोटानागपुर की 18 और दक्षिणी छोटानागपुर की 2 सीटों पर मतदान होगा. 239 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा, 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन और 26 की जिम्मेदारी युवा संभालेंगे.