Last Updated:January 12, 2025, 23:41 IST
Barmer Weather Update: बाड़मेर में बारिश व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत दी गई है. जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेशानुसार 13 जनवरी को बाड़मेर में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1...और पढ़ें
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में बारिश व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत दी गई है. जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेशानुसार 13 जनवरी को बाड़मेर में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक अवकाश रहेगा.
13 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर बाड़मेर जिले में शीतलहर एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है. इसके तहत जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 13 जनवरी 2025 को अवकाश घोषित किया गया है.
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश घोषित
उन्होंने बताया कि अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा. समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीत लहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
पालन नहीं करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी. आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.