नई दिल्ली. ये वर्चस्व की लड़ाई है, ये मुक़ाबला आर-पार का है, ये मान सम्मान की महाभारत है, मैदान की इस जंग में दबाव झेलने की कला, विपरीत परिस्थितियों में उबरने का माद्दा और गिरकर उठने की कला का भी इम्तिहान होगा. क्रिकेट की इस सबसे बड़ी जंग से कोई अछूता नहीं है . इस महामुक़ाबला पर सबकी अपनी अपनी राय और सोच है ऐसे में एक अलग विश्लेषण लेकर आए भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया का मानना है कि भारत के सीरीज़ जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया कौ चौंकाने वाली रणनीति बनानी होगी.
कभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट ना खेल पाने का मलाल लिए देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में एक नयन मोंगिया ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि पहले दो टेस्ट मैच में जो टीम दबाव झेल लेगी वहीं सीरीज जीतेगी
पर्थ की पिच पर दो स्पिनर
न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में मोंगिया ने आगे कहा कि पर्थ की पिच पर रफ़्तार से ज़्यादा उछाल से फायदा होता है इसीलिए यहां पर जडेजा और अश्विन दोनों को खिलाया जाना चाहिए. लायन का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी पर्थ में सफलता के ध्यान में रखना चाहिए और अच्छी बात ये है कि दोनों बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेते है . ये ऐसा फैंसला है जो ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकता है
विराट – पंत जिताएंगे सीरीज
भारत के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत और फिर शतक लगाने वाले नयन मोंगिया ने न्यूज 18 से बातचीत में आगे कहा कि विराट इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाएंगे और वो चैंपियन की तरह वापसी करेंगे. विराट को चैलेंज लेना आता है और वो ऑस्ट्रेलियाई चुनौती से निपटना जानते है.नयन की निगाहें पंत पर भी अटकी है क्योंकि वो ऋषभ की वापसी से बहुत प्रभावित हैं. गाबा टेस्ट याद करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया अभी तक उस सदमें से नहीं उबरा है और यही पंत के पक्षों जाएगा. ऑस्ट्रेलिया तब बहुत परेशान हो जाती है जब उनकी आंख में आंख डालकर खेलने वाला खिलाड़ी आ जाता है और विराट और पंत ऐसे ही खिलाड़ी है.
ईश्वरन से कराओ ओपेन
भारत के लिए 44 टेस्ट खेल चुके नयन मोंगिया ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कामचलाऊ ओपनर से काम नहीं चलेगा और यशस्वी जायसवाल के साथ अभिमन्यु ईशवरन से ही पारी की शुरुआत कराई जानी चाहिए. मोंगिया का मानना है कि ईशवरन अच्छे फ़ॉर्म में हैं और सालों से नई गेंद खेल रहे है जबकि के राहुल ने हाल में ओपेन नहीं किया है. लिहाज़ा नई गेंद के सामने स्पेशलिस्ट ओपनर ही होना चाहिए .
नयन का मानना है कि असली लड़ाई दोनों कप्तानों के बीच में हैं . गेंदबाज़ी में भले ही बुमराह कमिंस से आगे है पर कप्तानी में अनुभव की ज़रूरत होती है जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पास है . इस सीरीज़ की शुरुआत धमाकेदार होने की उम्मीद है हालाँकि मैच से पहले बारिश ने दोनों कप्तानों को असमंजस में ज़रूर डाल दिया है .
Tags: Border Gavaskar Trophy, Gautam gambhir, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Pat cummins, Rishabh Pant, Steve Smith, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:51 IST