ट्रंप PM मोदी की तारीफ में पढ़ते रहे हैं कसीदे, होगी मुलाकात तो देखेगी दुन‍िया

4 hours ago 1

Last Updated:February 12, 2025, 05:01 IST

Pm Modi Us sojourn : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप के एक एक खास फ्रेंडश‍िप है. अब दोनों नेताओं के बीच आठवीं मुलाकात अमेरिका में होने जा रहे हैं. ट्रंप ने मोदी को 'टोटल किलर'...और पढ़ें

ट्रंप PM मोदी की तारीफ में पढ़ते रहे हैं कसीदे, होगी मुलाकात तो देखेगी दुन‍िया

ह्यूस्‍टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप.

हाइलाइट्स

  • फ्रांस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेर‍िका के ल‍िए रवाना होंगे, जहां ट्रंप से मुलाकात होगी.
  • डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह आठवीं मुलाकात होगी, पूरी दुन‍िया की नजर.
  • ट्रंप पहले कई मौकों पर पीएम मोदी को बेहतरीन इंसान और सच्‍चा दोस्‍त बताते रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अमेर‍िका जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात अपने दोस्‍त और अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप से होगी. टैर‍िफ वॉर की वजह से दोनों देशों के बीच कुछ सवाल हैं, लेक‍िन ज‍िस तरह डोनाल्‍ड ट्रंप पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे हैं, उन्‍हें सबसे अच्‍छा इंसान, बेस्‍ट फ्रेंड और टोटल क‍िलर बता चुके हैं, उससे साफ है क‍ि जब इन दोनों की मुलाकात होगी, तब पूरी दुन‍िया देखेगी. सारे ग‍िले श‍िकवे दूर हो जाएंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं क‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने कब कब और क्‍या-क्‍या पीएम मोदी के बारे में कहा…

पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप की यह आठवीं मुलाकात होगी. यह इसल‍िए खास है, क्‍योंक‍ि राष्‍ट्रपत‍ि बनने के बाद ट्रंप ने सिर्फ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से मुलाकात की है. दोनों की दोस्‍ती को आप ऐसे समझ सकते हैं क‍ि ट्रंप जब इलेक्‍शन कैंपेन कर रहे थे तब उन्‍होंने कई बार पीएम मोदी का नाम ल‍िया था. उनके लीडरश‍िप की जमकर तारीफ की थी. ट्रंप पीएम मोदी को कई मौकों पर बेहतरीन शख्‍स और दोस्त कह चुके हैं. ट्रम्प ने एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान कहा था कि ‘मोदी एक ‘टोटल किलर’ हैं. देखने पर वो बाहर से आपको पिता जैस दिखेंगे. मोदी सबसे अच्छे इंसान और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं.’ इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी की मिमिक्री भी की थी. ट्रंप आमतौर पर ऐसा अन्‍य नेताओं के ल‍िए नहीं करते.

FILE- In this June 28, 2019 record  photo, President Donald Trump, Japanese Prime Minister Shinzo Abe and Indian Prime Minister Narendra Modi stock  a fist bump during their gathering  connected  the sidelines of the G-20 acme  successful  Osaka, Japan. These days, Modi is seen astir   the satellite   arsenic  a cardinal  Asian leader. He’s known for welcoming overseas   heads of authorities   with carnivore  hugs. He has addressed a associated  league   of the U.S. Congress. (AP Photo/Susan Walsh, File)

28 जून, 2019 जब जापान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापानी पीएम शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले.  (File Photo)

जब की पीएम मोदी की मिमि‍क्री
दरअसल, ट्रंप एक क‍िस्‍सा सुना रहे थे. उन्‍होंने कहा- ‘जब मैं राष्‍ट्रपत‍ि था तब भारत को एक देश (पाकिस्तान) के साथ तनाव में मदद करने की पेशकश की थी. तब वह देश भारत को धमकी दे रहा था. लेकिन मोदी ने मुझसे कहा, ‘आप रहने दीजिए मैं उन लोगों से अच्‍छे से डील कर सकता हूं’ ट्रंप ने तब पीएम मोदी की मिमिक्री करके सुनाया. ट्रंप ने मोदी की आवाज में कहा, ‘मैं इसे करूंगा और जो भी जरूरी होगा, वो सब करूंगा. हम उन्हें सैकड़ों सालों से हराते आ रहे हैं. इस पॉडकास्‍ट में ट्रंप ने पीएम मोदी के हाउडी मोदी प्रोग्राम का जिक्र भी क‍िया. जब 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ समां बांध द‍िया था. उन्‍हें बताया था क‍ि अमेर‍िका में रहने वाले भारतीयों की ताकत क्‍या है. यह घटना उस वक्‍त की है, जब पुलवामा अटैक हुआ था. पीएम मोदी का फी गुस्‍से में थे. ट्रंप चाहते थे क‍ि वे भारत की मदद करें, लेकिन पीएम मोदी ने साफ मना कर द‍िया था.

  • कब-कब और कहां मिले दोनों नेता
    2017 जनवरी : डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपत‍ि बने ही थे क‍ि 5 महीने बाद पीएम मोदी की वॉशिंगटन में उनसे मुलाकात हुई. तब दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. रक्षा-व्‍यापार और आतंक पर लंबी बातचीत हुई.
  • 2018 नवंबर: पीएम मोदी जी-20 श‍िखर सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे. तब ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात हुई. दोनों नेता हंसते हुए बात करते नजर आए थे.
  • 2019 जून: जी-20 शिखर सम्मेलन में ह‍िस्‍सा लेने जापान के ओसाका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ट्रंप से हुई थी. उस वक्‍त पीएम मोदी, जापान के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री श‍िंजो आबे के बीच लंबी चर्चा हुई थी.
  • 2019 अगस्‍त: तब पीएम मोदी जी-7 देशों के सम्मेलन में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए फ्रांस पहुंचे थे. तब ट्रंप और पीएम मोदी की हंसते हुए बात करते हुए तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थी. तब ट्रंप ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा की थी.
  • 2019 सितंबर: अमेरिका में चुनाव से ऐन पहले पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम क‍िया, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए. यह ट्रंप के ल‍िए आज भी यादगार लमहा है.
  • 2019 सितंबर : कुछ ही द‍िनों बाद ट्रंप और पीए मोदी की मुलाकात न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र श‍िखर सम्‍मेलन के दौरान हुई. दोनों ने अलग से बैठक की. इसमें कई राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
  • 2020 फरवरी: आख‍िरी बार डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को हुई थी. तब ट्रंप भारत आए थे और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ का आयोजन किया गया था. उसमें ट्रंप झूमते दिखे थे.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 12, 2025, 05:01 IST

homenation

ट्रंप PM मोदी की तारीफ में पढ़ते रहे हैं कसीदे, होगी मुलाकात तो देखेगी दुन‍िया

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article