Donald Trump Education Minister Linda Mcmahon: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में अभी काफी वक्त है लेकिन अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले वो एक के बाद एक ऐसे निर्णय ले रहे हैं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. ट्रम्प ने मंगलवार को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री बनाने का ऐलान किया. खासबात यह है कि लिंडा मैकमोहन वही महिला हैं, जिनके पति का सिर ट्रंप WWE के रिंग में सबके बीच में मुंडवा चुके हैं. 17 साल पुराने इस वाक्ये के फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं.
ट्रम्प ने एक बयान में कहा: “हम शिक्षा को वापस राज्यों में भेजेंगे, और लिंडा उस प्रयास का नेतृत्व करेंगी. उन्हें सरकार में लगभग 4,000 पदों को भरने का काम सौंपा गया है. शिक्षा में मैकमोहन के अनुभव के बारे में, ट्रम्प ने कनेक्टिकट बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन में उनके दो साल के कार्यकाल और एक निजी कैथोलिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी में न्यासी बोर्ड में 16 साल के कार्यकाल का हवाला दिया. मैकमोहन ने 2009 में WWE छोड़ दिया. वो WWE की पूर्व सीईओ भी रह चुकी हैं.
ट्रंप प्लाजा में हुआ था WWE इवेंट
ट्रंप लिंडा के परिवार को बहुत करीब से जानते हैं. 1980 के दशक में लिंडा के पति विंस मैकमोहन ने WWE रेसलमेनिया-4 और 5 को प्रायोजित किया था. ये मेगा इवेंट अटलांटिक सिटी के ट्रंप प्लाजा में आयोजित किए गए थे. इसके बाद साल 2007 में रेसलमेनिया-23 के दौरान वो नाटकिया घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. “बैटल ऑफ़ द बिलियनेयर्स” के दौरान 1 अप्रैल, 2007 को रिंग में झगड़े के दौरान ट्रंप ने विंस मैकमोहन का सिर मुंडवा दिया था.
ट्रंप ने क्यों मुंडवाया विंस का सिर?
यह झगड़ा तब शुरू हुआ था जब शोमैन रहे ट्रंप ने रॉ एपिसोड के दौरान भीड़ के बीच हज़ारों डॉलर बिखेर दिए. जहां दोनों अरबपतियों ने अपनी ओर से लड़ने के लिए एक पहलवान को चुना. ट्रंप ने बॉबी लैश्ले पर अपना भरोसा जताया, जबकि मैकमोहन ने उमागा का समर्थन किया. हारने वाले को रिंग में सार्वजनिक रूप से बाल काटने की सजा दी गई.
Tags: America News, Donald Trump, World news, WWE
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 09:39 IST