Agency:पीटीआई
Last Updated:February 04, 2025, 06:09 IST
PM Modi US Visit: पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. यह उनकी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. पीएम मोदी की यह यात्रा दो दिनों की होगी.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे.
- ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मोदी की पहली यात्रा.
- मोदी ट्रंप से मिलने वाले पहले साउथ एशियाई नेता होंगे.
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. अब सवाल है कि ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात कब होगी? आखिर पीएम मोदी का अमेरिका दौरा कब होगा? इन सवालों का जवाब मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका जाने वाले हैं. पीएम मोदी की यह अमेरिका यात्रा दो दिनों की होगी. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.
इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले पहले साउथ एशियाई नेता होंगे. उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार, पीएम मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे. बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन मिलाया था और अमेरिका आने का न्योता दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर द्विपक्षीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी जाने वाले पीएम मोदी कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल होंगे.
जानिए मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ट्रंप उनके लिए रात्रिभोज भी दे सकते हैं. पीएम मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 12 फरवरी की शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रुकेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत के लोगों और अमेरिकी-भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
कब हुई थी बातचीत
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान दोनों नेता व्यापार, उर्जा और रक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक भरोसेमंद साझेदारी की दिशा में काम करने पर सहमत हुए थे.
क्या है दोनों का मकसद
फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की ओर से अमेरिका में निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया. भारत पहले ही अमेरिका के साथ ऊर्जा संबंधों का विस्तार करने की इच्छा जाहिर कर चुका है, खासकर स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 06:09 IST