नई दिल्ली:
पूर्व एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अस्सी के दशक को याद करते हुए लिखा कि कैसे उनके परिचित उनसे पूछने आते थे कि क्या उनके फोन में “एसटीडी” सुविधा है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, "दोस्तों, फ्लैटवालों और उभरते सीआईडी जासूसों, मेरी बात ध्यान से सुनिए." एक्ट्रेस ने अस्सी के दशक में अपने पास मौजूद काले टेलीफोन के बारे में बताया.
उन्होंने लिखा कि अस्सी के दशक में हमारे लिविंग रूम के एक छोर पर एक बड़ा ट्रंक था, जिसमें पेन से भरा एक कॉफी मग और एक ऐशट्रे थी. एक कुर्सी थी जहां एक भगवान को रखा गया था. भगवान की नियमित रूप से पूजा की जाती थी. इसके अलावा एक काला टेलीफोन था. परिचित लोग पूछने के लिए आते थे, 'कृपया मुझे बताएं, आपके पास एसटीडी नंबर है न?'" एक्ट्रेस ने एसटीडी को लेकर मजेदार बात भी कही. बोलीं इसका मतलब सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं.
आज की जेनेरेशन को बताया, "यह उतना असभ्य नहीं है जितना लगता है क्योंकि वे सिफिलिस या गोनोरिया का जिक्र नहीं कर रहे थे, बल्कि यह जांच रहे थे कि क्या हमारे फोन में लंबी दूरी की कॉल करने की सुपर पावर है. मुझे बताइए कि उस समय आपके साथ सबसे मजेदार क्या हुआ था जब हर घर में सिर्फ एक फोन हुआ करता था?"
अपने पति के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं, सुपरस्टार फिल्म निर्माता प्रियदर्शन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर और कल्ट फिल्में दी हैं जिनमें प्रशंसकों की पसंदीदा 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला' और अन्य शामिल हैं.
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है. फिल्म का सह-निर्माण फारा शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर के हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)