Last Updated:January 19, 2025, 10:45 IST
Cow-Buffalo Health In Winter: गाय और भैंस कई बार अचानक कम दूध देने लगती हैं. इस परेशानी से बचने के लिए आप आसान टिप्स की मदद ले सकते हैं.
Cow-Buffalo Health In Winter: सर्दियों के मौसम में पशुओं को ठंड से बचाना अति आवश्यक होता है. ठंड लगने पर उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. सर्दी से बचाव न होने पर पशु कमजोर हो सकते हैं और उनका पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है. पशु बेजुबान प्राणी है जो अपनी परेशानी बोलकर व्यक्त नहीं कर सकते, इसलिए हमें उनकी अच्छे से देखभाल करना चाहिए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे हम अपने पशुओं को ठंड से बचा सकते हैं.
ठंड में पशुओं का कैसे ख्याल रखें
सर्दी से बचाने के लिए पशुओं के लिए यदि पक्का घर नहीं है तो हमें कच्ची झोपड़ी बनानी चाहिए. जिसमें ठंडी हवा उन तक न पहुंच सके. कच्ची झोपडी के चारों तरफ से खरपतवार या घास से ढक कर पशुओं को ठंड से बचा सकते है.
पशुओं को ओढ़ाएं जूट का बोरा
सर्दियों में ठंड से बचाने के लिए जूट का बोरा एक अच्छा और बेहतरीन उपाय हो सकता है. यह बोरा पशु की त्वचा को ठंड से बचाने के लिए ओढ़ाया जाता है. इससे उनके शरीर का तापमान बना रहता है और सर्दी का असर कम होता है.
इसे भी पढ़ें – न गाय-न भैंस…दूध देने की असली मशीन तो ये बकरी है, वो भी बहुत गाढ़ा, कम मेहनत में होगी मोटी कमाई
फर्श पर पुआल का करें इस्तेमाल
पशुओं के रहने वाली जगह पर ठंड का असर ज्यादा होता है खासकर जमीन से. इसलिए फर्श पर पुआल (पराली) बिछाना चाहिए. पुआल से जमीन गर्म रहता है, जिससे ठंड का असर कम होता है और पशु आराम से रह सकते हैं.
लगाएं पीला बल्ब
सर्दी में पशुओं के लिए गर्माहट प्रदान करने का एक और तरीका है पीला बल्ब लगाना. यह बल्ब रात के समय पशुओं के ठंडे स्थान को गर्म कर सकता है. पीला बल्ब को विशेष रूप से उनकी आवासीय जगह के पास रखा जा सकता है, ताकि उनका शरीर ठंड से प्रभावित न हो.
Location :
Basti,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:42 IST
ठंड में अचानक कम दूध दे रही हैं गाय-भैंस...तो अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगा मुनाफा