Last Updated:January 19, 2025, 13:26 IST
Barmer News: द मॉडर्न स्कूल में प्लांट एंड फ्लावर शो का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रकृति प्रेमियों के बीच 75 से ज्यादा फूलों और 55 से ज़्यादा पौधों की किस्मों का प्रदर्शन किया गया.
फूलों और पौधों की लगी प्रदर्शनी
बाड़मेर:- जिले में स्थित द मॉडर्न स्कूल में प्लांट एंड फ्लावर शो का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों प्रकृति प्रेमियों के बीच 75 से ज्यादा फूलों और 55 से ज़्यादा पौधों की किस्मों का प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन का लक्ष्य था, कि बच्चे और बड़े सभी जानें, कि कौन सा पौधा और फूल कब और कहां से आया है, और खिलने और खुशबू के अलावा वह कितने तरह के औषधीय गुण रखता है, साथ ही उनका इतिहास भूगोल क्या रहा है. इस आयोजन के दौरान प्रकृति प्रेमियों, शिक्षाविदों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया
रेगिस्तान में फूलों की बात जरूरी लगती है
सेना के जांबाज अफसर और अभिभावक कर्नल प्रवीण तोमर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, कि ऐसे नवाचार हमें भीड़ से अलग कर हटकर सोचने का सबक देते हैं. कर्नल तोमर ने कहा, रेगिस्तान में फूलों और फलों की बात और जरूरी लगती है. इसकी वजह है बारिश वाले इलाकों की तरह हमारे हाथ में आसमानी कृपा भले कम हो, मगर इंसानी जुनून और जज़्बात, हालात पर भारी पड़ते हैं.
बच्चों ने छोटों और बड़ों को खूब हंसाया
आयोजन में पेड़ पौधों की प्रदर्शनी का हिस्सा बनी स्कूल की छात्रा अवनी माथुर ने कहा, कि पेड़ पौधों के अलावा पालतू पशु-पक्षी भी आकर्षण का केंद्र बने. घोड़ा, बत्तख , कछुआ, खरगोश , गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का कुत्ता, गाय, बछडे़, बकरी यहां बच्चों के कौतूहल को चार चाँद लगा रहे थे. तोता, हाथी, बंदर और खरगोश तो बच्चों-बड़ों से बातों में लगे रहे. आपको बता दें, कि असल में यह वह पशु पक्षी थे जो नहीं मिले, तो बच्चों ने उनका रूप रखा था और छोटे- बड़ों सभी को हंसाया.
छात्रों में ऐसी भावना का विकास करना है
प्रिंसिपल डॉ. नवनीत पचौरी ने कहा, कि मौसमी फूलों में पिटूनिया, गुलदाउदी, डहेलिया,डायंथस आदि शामिल थे, जबकि स्थायी फूलों में गुड़हल,चंपा,गुलाब और अन्य सजावटी फूल प्रदर्शित किए गए हैं. फूलों की महक और उनकी रंग-बिरंगी छटा ने प्रदर्शनी को और भी खास बना दिया है. डॉ. नवनीत पचौरी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की भावना का विकास करना है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 13:26 IST