Last Updated:January 19, 2025, 13:28 IST
Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी में एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार आपस में भिड़ पड़े. इससे शादी समारोह में घमासान मच गया. इस बीच किसी ने वहां फायरिंग कर दी इससे वहां भगदड़ मच गई. झगड़े में...और पढ़ें
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में शनिवार रात को एक शादी में बारातियों और घरातियों के बीच जमकर घमासान मच गया. बैंड बाजे की धुन के बीच दोनों पक्षों में लात घूंसे चले. इस दौरान की गई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. शादी का पूरा तामझाम बिखर गया. इस झगड़े में दूल्हों का मामा और एक अन्य युवक घायल हो गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान ले लिए हैं.
जानकारी के अनुसार विवाह समारोह में यह घमासान बाड़ी के भदौरिया पाड़ा किरी मौहल्ला में हुआ. वहां उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना इलाके के छीतर का नगला गांव निवासी रमजी कोली के दो बेटों देवेन्द्र और राहुल की शनिवार को बारात आई थी. रात को बारात की चढ़ाई (बिंदौली) चल रही थी. बारात में दोनों दूल्हों का मामा धर्मवीर कोली (40) निवासी कटे हनुमानजी के पास धनौंरा रोड़ बाड़ी और मौसेरा भाई रंजीत कोली (20) भी शामिल थे.
फायरिंग से मच गई अफरातफरी
उसी दौरान लड़के वाले और लड़की वाले दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और वहां लात घूंसे चलने लगे. इसी बीच किसी ने फायरिंग भी कर दी. फायरिंग होते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. शादी में घमासान देखकर गांव के लोग खौफ में आ गए. इस झगड़े में धर्मवीर और उसका भांजा रंजीत घायल हो गए. बाद में उन्हें तत्काल बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायलों की हालत अब ठीक बताई जा रही है
इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. इस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ की. बाड़ी अस्पताल में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फायरिंग किसने की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घायलों की हालत अब ठीक बताई जा रही है. बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ लालमन सिंह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 13:28 IST