पलामू. पलामू जिले के छः मुहान चौक समीप काली मंदिर के बगल में हर साल की तरह इस साल भी कश्मीरी ऊलेन मेला का शुभारंभ हो चुका है. जहां कई तरह से ऊनी से लेकर फैंसी गर्म कपड़े मिल रहे हैं. बता दें कि इसकी शुरआत 15 अक्टूबर से हुई है जो जनवरी तक रहेगा. कश्मीर के मशहूर डिजाइन के कपड़े यहां मिलते हैं.
दुकानदार गोपाल खन्ना ने बताया कि अबकी बार बच्चों से लेकर बड़ों के लिए स्पेशल आइटम लेकर आए हैं. जिसमें सभी के लिए फर के कपड़े मिल रहे हैं. इसकी सबसे खासियत होती है कि ये बेहद मुलायम और आरामदायक होता है. फर के बने स्वेटर और टॉप ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को पसंद आते हैं. मगर इस बार पुरुषों के लिए भी लाया गया है.
पुरुषों के लिए लेदर जैकेट है खास
सबसे खास तौर पर पुरुषों के लिए चाइनीज डिजाइन के लेदर जैकेट लाया गया है. जो की शॉर्ट होता है और ये इन दिनों बेहद ट्रेंडिंग में चल रहा है. इसका रेट 2000 से शुरू है. इसके अलावा ऊनी जैकेट और ऊनी टी शर्ट भी दिया जा रहा है. ये 500 से शुरू है. वहीं जैकेट का रेट 800 से 1500 तक है.
महिलाओं के लिए फर में क्रॉप टॉप
महिलाओं के लिए इस बार क्रॉप टॉप लाया गया है. ये फर के कपड़े हैं. जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं. इसका रेट 500 से शुरू है. इसके अलावा लॉन्ग स्वेटर और ऊनी टॉप दिया जा रहा है. जिसका रेट 600 से शुरू है.
बच्चों के लिए हुडी है खास
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए भी हुडी आया है. जो बेहद खास है. ये अलग-अलग डिजाइन के हैं. ऊनी और फर स्वेटर भी उपलब्ध हैं. जिसका रेट 350 रुपए से शुरू है. हुडी 600 रुपए से शुरू है. इसके अलावा कंबल 800 से 2000 रुपए तक हैं. उन्होंने बताया कि दुकान सुबह 8 बजे से रात में 8 बजे तक खुला रहता है.
Tags: Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:48 IST