सुजीत शाह
कोरिया. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत पर एक राइस मिलर ने कार्रवाई नहीं करने के एवज में 15 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. केल्हारी में संचालित कोरिया मिनी राइस मिल के संचालक नजीर अहमद ने इसकी जानकारी इलाके के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को भी दी थी. इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर को इसकी जांच के निर्देश दिए. इस मामले की बातचीत का ऑडियो और वीडियो भी सामने आया है. राइस मिल संचालक का कहना है कि केल्हारी के प्रभारी एसडीएम रहते प्रीतेश राजपूत ने मिल का भौतिक सत्यापन किया. उस समय 100 क्विंटल ज्यादा धान बताते हुए मिल को सील कर दिया.
शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में मिल को खोलने पर 1 हजार क्विंटल धान कम होने की बात कहते हुए इसके एवज में 15 लाख रुपये की मांग की. मिल संचालक ने बताया कि पैसे नहीं देने पर एफआईआर करवाकर अंदर करवा देने की बात एसडीएम ने कही. तब उन्होंने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को इसकी जानकारी दी.
डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप
मिल संचालक का कहना है कि बाद में प्रीतेश राजपूत ने कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक प्रदीप खम्परिया के माध्यम से उसे बुलाया और वहां भी सीधे 10 लाख रुपये की मांग की, लेकिन उन्होंने एक रुपये नहीं दिया और कलेक्टर को पूरी जानकारी दी. कलेक्टर राहुल वेंकट ने इस मामले में डिप्टी कलेक्टर को बचाते हुए उन्हें केल्हारी एसडीएम से हटाकर भरतपुर का जनपद सीईओ बना दिया.
इधर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक प्रदीप खम्परिया के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर विभाग को भेज दिया, जिसके बाद प्रबंध संचालक ने उन्हें निलंबित कर दिया. राइस मिलर नजीर अहमद का कहना है कि उनसे पैसे मांगने के मामले में एसडीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन तक शिकायत आने के बाद उन्होंने संज्ञान में लिया है. इस मामले में अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत से जवाब मांगा गया है.
Tags: Bribe news, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:43 IST