डेब्यू पर छा गए हर्षित, धुरंधर को छूने नहीं दिया बॉल, सबसे बड़ा दुश्मन चित

5 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

Ind vs Aus: डेब्यू पर छा गए हर्षित राणा, धुरंधर को छूने नहीं दिया बॉल, सबसे बड़ा दुश्मन चारो खाने चित

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत लगभग नई टीम लेकर ही उतरा. नए बल्लेबाजी क्रम और नई गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के टक्कर लेने की तैयारी की. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया और पहले मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. रेड्डी ने मुश्किल में आकर बल्ले से टीम को सहारा दिया तो गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों के पसीने छुड़ा दिए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में शुरू हुआ. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की हालत खस्ता कर दी. जब टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने घुटने टेके तब डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने आकर मोर्चा थामा और अकेले ही कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए. 59 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के के दम पर 41 रन की पारी खेल डाली. भारत पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हुआ. नीतीश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे.

What a mode to get your maiden Test wicket! #DeliveredwithSpeed | #AUSvIND | @NBN_Australia pic.twitter.com/IkykgwUEWW

— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024


हर्षित राणा ने धुरंधर को किया चित
भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हर्षित राणा ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों को सोचने पर मजबूर कर दिया. टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पहला ओवर करते हुए उन्होंने एक भी गेंद छूने नहीं दिया. छह की छह गेंद को ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर देखता रह गया लेकिन रन बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. हर्षित की तेज रफ्तार बॉल और सटीक लाइन लेंथ के आगे भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड ने घुटने टेक दिए. 11 रन के स्कोर पर अंदर आती तेज पर हेड चूके और हर्षित ने गिल्लियां बिखेर दी. इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल हार का वार किया था.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 14:57 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article