Last Updated:January 12, 2025, 10:21 IST
बिग बैश लीग के एक मुकाबले में जब बेटे ने डेब्यू किया तो उसके पिता भी स्टेडियम में थे. लियाम हैस्केट को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने नई गेंद थमाई. हैस्केट अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर टीम की उम्मीद पर खरे भी उतरे.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर शनिवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो पहले शायद ही दिखा हो. बिग बैश लीग के एक मुकाबले में जब बेटे ने डेब्यू किया तो उसके पिता भी स्टेडियम में थे. डेब्यू कर रहे लियाम हैस्केट को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने नई गेंद थमाई. हैस्केट इस उम्मीद पर खरे भी उतरे और उन्होंने अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया. लेकिन इस विकेट से ज्यादा चर्चा उनकी गेंद पर एक छक्का बटोर ले गया. हैस्केट की गेंद पर जो छक्का लगा, उसे मैदान के बाहर उनके पिता ने लपका.
बिग बैश लीग में शनिवार, 11 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट्स के बीच मुकाबला हुआ. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 251 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसकी ओर से कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 54 गेंद में 109 रन की पारी खेली.
जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उसकी ओर ने नाथन मैकस्वीनी ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. एडिलेड स्टाइकर्स की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट डिआर्सी शॉर्ट ने झटके. डेब्यू मैच खेल रहे लियाम हैस्केट और लॉयड पोप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
डेब्यू मैच खेल रहे लियाम हैस्केट ने भले ही दो विकेट झटके, लेकिन उनकी गेंदों की खूब पिटाई भी हुई. उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में 43 रन लुटाए, जिनमें 4 छक्के शामिल थे. 23 साल के हैस्केट के पहले ओवर में माइकल नेसर ने दो छक्के मारे. इसके बाद जब हैस्केट अपना दूसरा ओवर लेकर आए तो नाथन मैकस्वीनी ने उनकी गेंद को मिडविकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
A RARE INCIDENT IN CRICKET
– Son got deed for a six and Father caught that from the stands successful Big Bash pic.twitter.com/1Owq86qfLV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
नाथन मैकस्वीनी का यह शॉट एकदम वहीं गया, जहां पर लियाम हैस्केट के पिता बैठे थे. हैस्केट के पिता ने इस गेंद को बड़ी ही आसानी से लपक लिया. खूबसूरत कैच लेने के बाद भी उनके चेहरे पर जरा भी खुशी नजर नहीं आई. वे बड़ी निराशा के साथ गेंद लौटाते हुए अपनी सीट पर बैठ गए. उनके इस रिएक्शन पर कॉमेंटेटर देर तक हंसते रहे. एक कॉमेंटेटर ने कहा कि यह शायद पहली बार हुआ है कि डेब्यू मैच में बेटे की गेंद पर छक्का लगा हो और पिता ने उसे कैच कर लिया हो.