Last Updated:January 12, 2025, 10:59 IST
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत को आमंत्रित किया गया है. भारत की ओर से इसमें विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर...और पढ़ें
वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी आमंत्रित किया गया है. भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे. भारत की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.’
बयान में आगे कहा गया कि इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही, इस विशेष अवसर पर अमेरिका का दौरा कर रहे अन्य देशों से आए गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग होगी. यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत करने का अवसर देगी, बल्कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक विचार-विमर्श का मंच भी होगी.
खबर अपडेट की जा रही है.