ताश का खेल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बड़े चाव से खेला जाता है. बच्चे हों या बड़े, लोग ताश को सिर्फ जुए की तरह नहीं, बल्कि मौज-मस्ती के लिए और कई बार तो जादूगरी दिखाने के लिए भी खेलते हैं. इन दिनों एक ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ताश के दर्जनों पत्ते बने नजर आ रहे हैं. इन तमाम पत्तों में एक पत्ता (Playing paper mistake optical illusion) ऐसा है जो गलत है. गलत इसलिए क्योंकि उस पत्ते पर एक निशान गलत बन है. अगर आपकी तेज नजर है, तो आपको उस पत्ते को खोजना होगा!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ‘बेटवे’ नाम की एक ऑनलाइन कार्ड गेमिंग वेबसाइट पर हाल ही में लोगों के लिए एक ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ा क्विज लॉन्च किया गया है. ये एक फोटो है जिसमें दर्जनों ताश के पत्ते बेतरतीबी से बिखरे नजर आ रहे हैं. इन पत्तों में से एक पत्ता गलत है. आप तो जानते होंगे कि ताश की एक गड्डी में 52 पत्ते होते हैं. ये पत्ते 4 प्रकार के होते हैं. ये होते हैं पान, चिड़ी, ईंट और हुकुम.
इन कार्ड में से खोजना है एक गलत पत्ता
हर प्रकार में 13 पत्ते होते हैं. इनमें इक्के से दहले तक 10 पत्ते और बादशाह, बेगम और गुलाम जैसे 3 पत्ते होते हैं. हर प्रकार के कार्ड का डिजाइन अलग होता है. पर इस वायरल फोटो में एक ऐसा कार्ड है, जिसमें दो प्रकार के कार्ड का डिजाइन है. आपको उसी एक पत्ते को खोजना है. वेबसाइट ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 30 सेकंड का वक्त दिया है.
लाल घेरे में आप सही जवाब देख लेंगे. (फोटो: Betway)
ये है सही जवाब
तो फटाफट नजर दौड़ाइए और उस कार्ड को खोज निकालिए. क्या आप ऐसा करने में सफल हुए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं. ऊपर दी फोटो में आप देख सकते हैं कि वो अलग पत्ता कहां है. वो कार्ड चिड़ी का दहला है, पर उसमें हुकुम का एक निशान बना हुआ है. अगर आपने 30 सेकंड के अंदर कार्ड खोज लिया, तो आप अपनी पीठ थपथपा सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:08 IST