Last Updated:February 07, 2025, 11:31 IST
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. परिवार नई बहू के स्वागत के लिए बिलकुल तैयार हैं. संगीत समारोह के वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वाय...और पढ़ें
नई दिल्ली. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं. चोपड़ा परिवार में नई बहू आने वाली है. प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी में जमकर इंजॉय कर रही हैं. परिवार के इंटरनेशनल ‘दामाद’ यानी निक जोनास भी इस साले की शादी में चार चांद लगाने के लिए भारत पहुंच गए हैं. निक को हालांकि, परिवार ही नहीं फैंस ने भी मेंहदी और हल्दी के फंक्शन में मिस किया. सवाल उठने शुरू जैसे ही हुए उन्होंने संगीत समारोह में आकर ये साफ कर दिया कि परिवारों के बीच सब ठीक है. संगीत समारोह के की वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. सेलेब्स के लुक्स के बाद समारोह में हुए धमाकेदार डांस के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. परिवार नई बहू के स्वागत के लिए बिलकुल तैयार हैं. संगीत समारोह के वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है निक जोनास का हिंदी गाना और ‘देसी गर्ल’ के जबरदस्त ठुमके.
साले के संगीत में जीजा ने लगाए चार चांद
पिछले कई दिनों से चोपड़ा परिवार में जश्न का माहौल है. प्रियंका के हसबैंड निक जोनस भी इसमें शरीक हो गए. निक जोनस गुरुवार को ही मुंबई पहुंचे हैं और बीती रात उन्होंने अपने साले साहब की संगीत सेरिमनी में चार चांद लगा दिया. इस मौके पर निक जोनस ने बॉलीवुड गाने भी गाए. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के साथ निक के डांस परफॉर्मेंस ने भी लोगों का दिल जीत लिया.
निक ने हिंदी गाना
इस शाम के स्पॉटलाइट प्रियंका और निक ही रहे. निक ने हिंदी गाना ‘मान मेरी जान’ जैसे ही गाया. प्रियंका खुद को रोक नहीं पाईं और पति के सुरों पर जबरदस्त ठुमके लगा डाले. समारोह में पहुंचे मेहमानों ने भी निक के गाने पर खूब तालियां बजाईं.
देसी गर्ल ने दी स्टेज पर धांसू परफॉर्मेंस
इसके अलावा प्रियंका ने अपने गाने ‘डार्लिंग’ पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने ‘धन ते नान’, ‘बल्ले बल्ले’ और दूसरे देसी पार्टी गानों पर भी परफॉर्म किया.
चोपड़ा परिवार ने निक को नचाया
चोपड़ा परिवार ने निक को ‘बिल्लो रानी’ पर भी नचाया. इस मजेदार परफॉर्मेंस का एक क्लिप अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.
प्रियंका के सास-ससुर भी पहुंचे भारत
सिद्धार्थ के संगीत के लिए प्रियंका और निक ने रॉयल ब्लू रंग में ट्विनिंग की. प्रियंका ने नीले रंग के कढ़ाईदार लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि निक ने नीले शेरवानी और पैंट में उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया. एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्लीक हेयर और चमकदार डायमंड ज्वेलरी से और भी खास बना दिया.निक के माता-पिता, केविन जोनस सीनियर और डेनिस जोनस भी इस समारोह का हिस्सा थे. सिद्धार्थ चोपड़ा ने अगस्त 2024 में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी और अब कपल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:31 IST
'तू मान मेरी जान', निक जोनास का गाना सुन थिरकीं प्रियंका, 'जीजू' ने बांधा समा