फाइल फोटो
पटना. नवंबर खत्म होने में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हुए हैं. लेकिन अभी भी बिहार के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. दक्षिणी भाग में दिनभर धुंध और जबकि उत्तरी बिहार में कुहासे का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन अब मौसम में एक बड़ा बदलाव होने की आहट है. आने वाले दिनों में एक चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना है. इसका नाम ‘फेंगल’ दिया गया है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल हो रही है. यह हलचल चक्रवातीय तूफान का रूप ले सकता है और इसका प्रभाव दक्षिण भारत पर पड़ने की संभावना है.
दक्षिण भारत में चक्रवातीय तूफान, बिहार में असर
वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा दवाब का क्षेत्र बन चुका है और यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इस मौसमी सिस्टम का चक्रवातीय तूफान बनने का पूर्वानुमान है. अगर यह चक्रवातीय तूफान नहीं भी बनता है तो भी यह मौसमी सिस्टम बेहद प्रभावशाली है. इसका प्रभाव दक्षिण भारत के क्षेत्रों पर पड़ेगा. इस सिस्टम की हवा पूर्वोत्तर भागों से होते हुए बिहार में आने की संभावना है. फिलहाल जो उत्तर पश्चिम से हवा चल रही है, उसमें बाधा उत्पन्न होने की संभावना है. इससे रात में ओस की बूंदे कम और दिन में धूप कम देखने को मिलेगी. आसमान में बादलों का डेरा बढ़ेगा. यह सभी परिस्थितियां रबी फसल के विकास के लिए प्रतिकूल है यानी नुकसानदायक है.
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
आज यानी 28 नवंबर को सुबह के समय उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में धुंध का असर है. दिन में अधिकांश जिलों आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. शाम होते ही मंद पछुआ हवा की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होगा. दिन का अधिकतम तापमान दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम में 24°C से 26°C के बीच जबकि शेष भागों में 26°C से 28°C के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में 12°C से 14°C के बीच जबकि शेष भाग में 14°C से 16°C के रेंज में रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान का हाल
27 नवंबर को बिहार सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.7°C अररिया और जीरादेई में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5°C डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान पटना का 17°C दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों की बात करें तो पटना का न्यूनतम तापमान 17°C, गया का 14.6°C, पूर्णिया का 14.3°C, वाल्मिकीनगर के 15°C, मुजफ्फरपुर का 16.6°C, दरभंगा का 14.2°C, किशनगंज का 13.5°C, औरंगाबाद का 13.3°C और भागलपुर का 15.5°C, जमुई का 12.4°C और बांका का 12.5°C दर्ज किया गया.
समस्तीपुर की हवा भी हुई दूषित
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर की रात्रि 10 बजे तक सबसे खराब हवा हाजीपुर की थी जहां का AQI 347 बना हुआ था. इसके अलावा, समस्तीपुर का 309 और भागलपुर का 329 दर्ज किया गया. इन तीनों जिलों की हवा रेड जोन के दायरे में बनी हुई थी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर का 286, बिहारशरीफ और सहरसा का 284, मोतिहारी का 261, बक्सर का 246, पटना का 237, बेगूसराय का 236, राजगीर का 234 और मुंगेर का 233 दर्ज किया गया.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 06:43 IST