अब बीपीएससी में रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है.
गया:- मां सब इंस्पेक्टर, भाई एसडीएम, पिताजी रिटायर्ड डीएफओ और मामा आईपीएस और अब दो सगी बहनें बनी अधिकारी, बीपीएससी 69वीं परीक्षा में बिहार के गया जिले की रहने वाली निधि रमन और आकांक्षा का चयन बीपीएससी में हुआ है और राजस्व अधिकारी बने हैं. निधि और आकांक्षा गया शहर की रहने वाली हैं और उनके घर में आधा दर्जन से भी अधिक लोग अधिकारी हैं. अपने परिवार के नक्शे कदम पर चलकर अब दोनों बहनें भी अधिकारी बन गई हैं. दोनों को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है.
दोनों बहनों की मैट्रिक तक की पढ़ाई बोकारो से हुई. उसके बाद निधि रमन ने गया से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची से पूरी की. इग्नू से मास्टर्स करने के बाद नेट जेआरएफ क्वालिफाई किया और अब दूसरे प्रयास में बीपीएससी 69वीं में भी सफलता मिली है, जबकि आकांक्षा की बात करें, तो उन्होंने भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया और उसके बाद नेट जेआरएफ में सफलता मिली और अब बीपीएससी में रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है.
UPSC क्रैक करने का है सपना
दोनों का चयन रेवेन्यू ऑफिसर के लिए हुआ है. लोकल 18 से बात करते हुए निधि और आकांक्षा बताती हैं कि घर परिवार में कई लोग अधिकारी हैं और उन्हीं से मोटिवेशन मिला. अब बीपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है. वैसे हम दोनों का सपना यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करना है और उसके लिए भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दोनों बहनों ने इस परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी से की. इससे पहले दिल्ली में उन्होंने दो साल तैयारी की थी और उसके बाद सेल्फ स्टडी पर फोकस किया.
परिवार में ज्यादातर सरकारी अधिकारी
दोनों बहनें बताती हैं कि कोरोना काल के बाद से ही तैयारी में जूट गए थे और एकसाथ पढ़ाई करने लगे. हम दोनों को भी पढ़ाई में एक-दूसरे से काफी मदद मिली. घर में सभी लोग अधिकारी हैं, जिस कारण उनका सपोर्ट भी काफी मिला. खासकर मां, भईया और मामा जी का खूब सहयोग मिला है. मां फिलहाल जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़े भाई एसडीएम हैं और मामा जी लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. पापा भी डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर से रिटायर्ड हैं. हम लोगों का सपना है कि यूपीएससी क्रैक करें और उसकी तैयारी भी चल रही है.
ये भी पढ़ें:- आरोपी को पकड़ने गोपालगंज पुलिस पहुंची UP, तोड़ लाई खिड़की-दरवाजा, पूरा मामला जान आप भी कहेंगे- वाह!
परिवार में खुशी का माहौल
दोनों बहनों की सफलता पर घर परिवार में काफी खुशी का माहौल है और इनकी सफलता पर इनके मामा डाॅ. जितेंद्र कुमार ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. बीपीएससी 69वीं में सफलता मिलने के बाद परिवार के लोगों ने गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम से मुलाकात किया और उनका सानिध्य प्राप्त हुआ. गया डीएम ने भी उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए दोनों को शुभकामना दी है.
Tags: Bihar News, BPSC, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:56 IST