परिवार
भागलपुर. बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस प्रतियोगी परीक्षा में कई छात्रों ने सफलता अर्जित की है. भागलपुर के पश्चिम टोला भोलसर के रहने वाले अंकित कुमार रंजन को भी सफलता हाथ लगी है.अंकित को 23वीं रैक हासिल हुई है और इनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. बता दें कि अंकित के पिता रूदल पंडित नियोजित शिक्षक हैं और माता गृहणी है. अंकित ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की है.
अंकित को सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
अंकित ने लोकल 18 को बताया कि स्कूली पढ़ाई गांव के मध्य विद्यालय भोलसर से हुई है. इसके बाद उच्च विद्यालय एकचारी से हासिल की है. घर में रहकर जेजेई मेंन्स की तैयारी की. 2023 में सफलता अर्जित कर एनआई जमशेदपुर से पढ़ाई पूरा किया. उन्होंने बताया बीपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और यूट्यूब का सहारा लिया था. उन्होंने बताया कि कोचिंग से अधिक मायने सेल्फ स्टडी रखता है. इसके बिना सफलता अधूरी है. अंकित ने अपनी सफलता का सार अपने बड़ी बहन जुली को भी दिया है. उन्होंने बताया कि दीदी ने ही पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और आर्थिक मदद भी किया है. उन्होंने बताया कि सफलता के लिए जरूरी नहीं है कि बड़े शहरों में रहकर तैयारी करें. सेल्फ स्टडी से ही बीपीएसी में सफलता अर्जित की है. आत्मविश्वास के साथ घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी से सफलता मिल सकती है.
अंकित की सफलता पर बेहद खुश हैं पिता
अंकित रंजन की सफलता से पिता रूदल पंडित गदगद हैं. उन्होंने बताया कि शुरूआत शिक्षा मित्र से की थी और अब नियोजित शिक्षक हैं. बच्चों की पढ़ाई को लेकर आर्थिक संकटों का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि दो बेटी और एक बेटा है. वहीं अंकित सबसे छोटा है. बड़ी बेटी का बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन होने के बाद से आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ. यही वजह है कि दूसरी बेटी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब पीजी कर रही है. पुत्र अंकित ने बीपीएससी क्लीयर किया है. बच्चों की इस सफलता में परिवार का पूरा सहयोग मिला है.
जूनियर इंजीनियर जूली कुमारी भी अपने भाई की सफलता पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि अंकित एक बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. सफल नहीं होने पर थोड़ा सा मनोबल गिरा था. इस दौरान अंकित का हौसला बढ़ाया और मोटिवेट किया. अब परिणाम सामने है कि अंकित बीपीएससी क्लीयर कर लिया और उसे डीएसपी का पद मिला है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, BPSC, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:48 IST