दिल्ली इलेक्शन ‎रिजल्ट्स 2025: चांदनी चौक इलाके की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE : BJP, AAP या Congress कौन आगे

3 hours ago 2

नई दिल्ली:

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. सभी 70 सीटों के रुझान और नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. हार-जीत के लिहाज से दिल्ली की चांदनी चौक सीट (Chandni Chowk Seat Result) काफी अहम है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. यूं तो ओवैसी की पार्टी (AIMIM)और मायावती की बीएसपी (BSP) से लेकर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, मगर दिल्ली की अधिकांश सीटों पर असली मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही देखा गया. हालांकि, जनता ने किसे चुना है, ये कुछ ही देर में इन सीटों के रुझान-नतीजे आने के साथ ही साफ होगा.

ये भी पढ़ें-Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखें

हम दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की 10 विधानसभा सीटों के रुझान और नतीजे इस टेबल में दे रहे हैं. जैसे-जैसे रुझान और परिणाम आएंगे हम इस टेबल में अपडेट करते रहेंगे.

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारआगे
आदर्श नगरमुकेश गोयल राज कुमार भाटियाशिवांक सिंघल
वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मा रागिनी नायक
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
त्रिनगर प्रीती जितेंद्र तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्मा
शकुर बस्तीसत्येंद्र जैन करनैल सिंहसतीश लूथरा
शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागरीहारून यूसुफ
मटिया महलशोएब इकबालदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खान
सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
चांदनी चौक पुनरदीप सिंह साहनीसतीश जैन मुदीत अग्रवाल


दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. चांदनी चौक जिले में आदर्श नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, त्रिनगर, शकुर बस्ती, शालीमार बाग, बल्लीमारान, मटिया महल, सदर बाजार और चांदनी चौक विधानसभा सीटें हैं. जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से बड़े वादे किए थे.

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा


आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
  • बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
  • ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
  • दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
  • पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
  • पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्लीवालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

  • 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
  • ‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
  • ‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article