Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 09:50 IST
Himachal Educations Board: धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में 2024 में फेल होने का जिक्र है। पुलिस साइबर सेल मामले की जांच करेगी। सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा...और पढ़ें
!['रिजल्ट में फेल किया था ना...अब गए तुम', हिमाचल शिक्षा बोर्ड को उड़ाने की ईमेल 'रिजल्ट में फेल किया था ना...अब गए तुम', हिमाचल शिक्षा बोर्ड को उड़ाने की ईमेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Education-Board-Dharamshala-2025-02-d577f5da420ae6fbe7e603e857a24610.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शनिवार को बोर्ड के अधिकारी धर्मशाला पुलिस के साइबर सेल को मामले की शिकायत देंगे.
हाइलाइट्स
- हिमाचल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
- धमकी देने वाले ने 2024 में फेल होने का जिक्र किया.
- पुलिस साइबर सेल मामले की जांच करेगी.
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ईमेल के जरिये यह धमकी दी गई है. उधर, ईमेल मिलने के बाद अब शनिवार को बोर्ड के अधिकारी धर्मशाला पुलिस के साइबर सेल को मामले की शिकायत देंगे. पूरा मामला काफी रोचक है.
दरअसल, धर्मशाला बोर्ड को उसके आधिकारिक ईमेल पर एक मेल भेजी गई. धमकी देने वाले ने कहा कि उसे 2024 में परीक्षा में फेल किया गया था और अब वह बोर्ड की बिल्डिंग को बम से उड़ा देगा. शिवांक नाम से आई मेल की गई है और कहा गया है कि 2024 परीक्षाओं वह फेल हो गया था.
ईमेल के सबजेक्ट में लिखा गया है कि ‘बच के रहना बम से टपका दूंगा…’, वहीं, ई-मेल में लिखा है कि एचपी बॉर्ड तुम तो गए…मेरे रिजल्ट में फेल किया था ना. अब गए तुम, ठीक है ना. गुडबाय एंड सीयू अगेन और बम से उड़ा दूंगा. समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को… गुडबाय एचपी बॉर्ड.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मेल की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस बाबत शनवार को साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी है, उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा मामला रिपोर्ट हुआ है कि बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल, अब तक धमकी देने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चला है और पुलिस की जांच में सारी बात सामने आएगी.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 09:47 IST