/
/
/
Delhi-NCR School Reopen : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में खुल गए स्कूल, बच्चों को भेजते समय बरतें ये सावधानियां
Delhi-NCR School Reopen : दिल्ली और हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. इन दोनों राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं. यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीक्यूएम को स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए थे.
सीक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में क्लासेज हाईब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चलाने की सलाह दी है. आयोग ने कहा है कि राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली-एनसीआर में जहां भी संभव हो क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चलें.
बच्चों को पहनाएं मास्क
दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों ने प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि बच्चों को स्कूल भेजते समय उन्हें मास्क जरूर पहनाएं. स्कूलों ने कहा है कि एयर क्वॉलिटी ठीक होने तक आउटडोर एक्टिविटी निरस्त रहेगी. इसके अलावा स्कूलों ने बाहर पानी के छिड़काव करने जैसे कदम भी उठाए हैं.
Tags: Air Pollution AQI Level, Delhi School Reopen, Education news, School education
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 07:32 IST