दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान वह बड़ी घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पहले ही इसकी जानकारी दी थी। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन किसका मकान ये नहीं बताया। इसका मतलब है कि जहां झुग्गी वहां उनके बिल्डर दोस्तों के मकान। दस साल में इन्होंने 4700 मकान बनाए हैं, जो कि बहुत कम है। इन्हें मकान नहीं बनाने हैं, झूठ बना रहे हैं। अगले 5 सालों में सभी झुग्गियों को तोड़ देंगे और लोगों को सड़क पर ला देंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि ये झुग्गी वाले आज यहां हैं, क्योंकि केजरीवाल है। अगर मैं नहीं होता तो दस साल पहले इन झुग्गियों को तोड़ दिया गया होता। बीजेपी वालों को किसी के जान की परवाह नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने पैसे वाले दोस्तों की परवाह है। दिल्ली की हर झुग्गी की प्लानिंग करके बैठे हैं ये लोग, एक साल के भीतर सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। एक-एक झुग्गी के इन्होंने प्रोजेक्ट बना रखी है, किसी को नहीं छोड़ने वाले। आज मैं अमित शाह को चैलेंज करने वाला हूं। अमित शाह जी ने दस सालों में जितनी झुग्गी वालों को उजाड़ा है उन सभी केस को कोर्ट से वापस ले लो। कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे।