Last Updated:January 12, 2025, 12:27 IST
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के प्राइेट नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जल्द जारी होने वाली है. अभी एडमिशन के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया चल रही है.
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के प्राइवेट नर्सरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. स्कूल नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट बनाने में जुट गए हैं. शनिवार को कई स्कूलों में शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों के बीच ड्रॉ किया गया. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट 17 जनवरी को जारी की जाएगी. बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट नर्सरी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 फीसदी सीटें रिजर्व हैं. दिल्ली नर्सरी एडमिशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर विजिट किया जा सकता है.
17 जनवरी को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, समान अंक पाने वाले बच्चों के चयन के लिए ड्रॉ 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद 17 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट व वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.
कैसे चेक करें सेलेक्शन लिस्ट
स्टेप 1. दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: https://www.edudel.nic.in
स्टेप 2. होम पेज पर “दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट 2025” अपडेट देखें.
स्टेप 3. आवश्यक विवरण दर्ज करें और “खोज” पर क्लिक करें.
स्टेप 4. चयनित छात्रों की सूची प्रदर्शित की जाएगी.
3 फरवरी को आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी होगी. 14 मार्च, 2025 तक दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.