Last Updated:January 12, 2025, 12:37 IST
Delhi Oxygen Man: राजधानी दिल्ली में बिहार के रहने वाले पंकज को ऑक्सीजन मैन के नाम से जाना जाता है. वह राजाधानी दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण को लेकर लोगों को अलग तरह से जागरूक कर रहे हैं. पीठ पर एक तरह का सिलेंडर उठा...और पढ़ें
दिल्ली: आजकल प्रदूषण से बचने के लिए जहां लोग अलग-अलग उपाय कर रहे हैं. वहीं, कई लोग कई अन्य तरीकों से प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. उन्हीं में से एक नाम बिहार से दिल्ली आकर कई सालों से रह रहे पंकज का है. आज हम आपको पंकज के बारे में बताएंगे. बता दें कि पंकज को इस वक्त दिल्ली में Oxygen Man के रूप में जाना जा रहा है.
दिल्ली के ऑक्सीजन मैन
राजधानी दिल्ली में पंकज को Oxygen Man इसलिए कहा जा रहा है. क्योंकि पंकज एक अलग ही तरह से प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. दरअसल, पंकज अपनी पीठ पर एक तरह का सिलेंडर उठा कर चलते हैं. जिसमें एक पौधा रहता है. इस सिलेंडर से एक पाइप अटैच होती है. जिसके आगे एक ऑक्सीजन मास्क लगा रहता है जो कि उनके मुंह पर लगा होता है. हालांकि यह सारा सेटअप नकली है, लेकिन इस सेटअप के साथ ही वह अपने घर से बाहर निकलते हैं. ताकि लोग प्रदूषण के प्रति जागरूक हो सकें.
पिता के साथ बेचते थे सब्जी
पंकज ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब थी. इसलिए वह अपने पिता के साथ सब्जी बेचा करते थे. जिसके बाद उन्होंने एक कॉरपोरेट कंपनी में काम भी किया, लेकिन 2017 में जब दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा फैलने लगा तो तब उन्होंने फैसला लिया कि वह सब कुछ छोड़कर केवल प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और तब से लेकर अब तक वह केवल इसी काम में जुटे हुए हैं.
जानें क्या है पंकज का लक्ष्य
पंकज ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य यह है कि लोग अगर पेड़ उगा नहीं सकते तो पेड़ काटे भी ना. उन्होंने बताया कि उनका एक और लक्ष्य यमुना नदी को साफ करना भी है. वहीं, पंकज ने यह भी बताया कि वह उन बड़ी कंपनियों पर भी नजर रखते हैं, जो कि प्रदूषण के प्रति बनाए गए नियमों का पालन नहीं करती हैं और वह समय रहते ही उन कंपनियों को एक्सपोज भी करते रहते हैं.