Delhi New Chief Minister: दिल्ली में कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री? इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है. तमाम अटकलें चल रही हैं. सीएम की रेस में कई नाम चल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी सरप्राइज देने में माहिर मानी जाती है. मनोहर लाल खट्टर से लेकर योगी आदित्यनाथ और भजन लाल शर्मा तक इसके उदाहरण हैं. हर बार बीजेपी ऐसे चेहरे ला देती है, जो दूर-दूर तक चर्चा में नहीं होते. ये खासतौर पर तब होता है, जब कई सालों बाद किसी राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है. मगर, ऐसा भी नहीं है कि बीजेपी ने सीटिंग मुख्यमंत्रियों को ना बदला हो.
जब BJP ने चौंकाया
2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. इस साल 4 राज्यों में चुनाव हुए. हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और झारखंड. हरियाणा में तमाम नेताओं के नाम सीएम रेस में चल रहे थे. हालांकि, आखिरी समय में बाजी मार ले गए मनोहर लाल खट्टर. मनोहर लाल खट्टर चुनाव भी नहीं लड़े थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया. इसी तरह महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया. यहां तो शिवसेना अपना मुख्यमंत्री बनाने पर अड़ी थी, और बीजेपी में तो कई दावेदार थे ही लेकिन पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बना दिया. झारखंड में भी इसी तरह रघुबर दास को सीएम बना दिया गया. जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी ने चौंकाते हुए पीडीपी से गठबंधन कर लिया और सरकार बना ली.
2017 का यूपी चुनाव कौन भूल सकता है. बीजेपी बारी बहुमत से जीती तो हर कोई चौंक गया. योगी आदित्यनाथ की कोई चर्चा तक नहीं कर रहा था. अचानक फैसला आया योगी आदित्यनाथ यूपी के अगले सीएम होंगे. उस समय मनोज सिन्हा समेत कई नेताओं को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था.
अभी हाल में ही 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए. मध्य प्रदेश में तो शिवराज चौहान ने चमत्कार किया था. इसके बाद भी वहां मुख्यमंत्री बदलते हुए मोहन यादव को सीएम घोषित कर दिया गया. राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान करते हुए तो खुद वसुंधरा राजे तक चौंक गईं थीं. इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने विष्णुदेव साई को सीएम बना दिया.
असम को कौन भूलेगा
इसी तरह 2021 में असम में विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी दोबारा सत्ता में आई. 2016 में सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाकर चौंकाने वाली बीजेपी ने कांग्रेस से आए हिमंता बिस्वा सरमा को सीएम बना दिया. इन उदाहरणों से साफ है कि बीजेपी दिल्ली में किस नेता को मुख्यमंत्री बना दे, ये कहा नहीं जा सकता. हां, ये जरूर है अटकलों का बाजार नाम की घोषणा तक जारी रहेगा. वैसे अभी प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें-
पछता तो बहुत रहे होंगे केजरीवाल, बस ये एक काम कर लेते तो बच जाती सरकार