Last Updated:January 19, 2025, 11:21 IST
Delhi Assembly elections:दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने एक मात्र उम्मीदवार को जिताने के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 20 बड़े जेडीयू नेताओं को चुनावी प्रचार के लिए उतार दिया है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू का सिर्फ एक उम्मीदवार.
- जेडीयू ने इकलौते कैंडिडेट को जिताने के लिए झोंकी ताकत.
- सीएम नीतीश कुमार समेत 20 नेता स्टार प्रचारकों में शामिल.
पटना. दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर तमाम दलों ने अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. एनडीए की सहयोगी जेडीयू भी दिल्ली में चुनावी मैदान में उतर रही है और उसे गठबंधन में एक सीट मिली है, जिस पर उम्मीदवार उतार रही है. इस एक उम्मीदवार को जिताने के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. नीतीश कुमार सहित जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारने आई घोषणा कर स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए जो लिस्ट जारी की है, उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जमा खान, मंत्री मदन सहनी, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, JDU नेता ग़ुलाम रसूल बलियावी समेत कुल बीस नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है.
स्टार प्रचारक की लिस्ट में जातीय समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है, ताकि बड़ी संख्या में दिल्ली में रह रहे बिहारी वोटरों को लुभाया जा सके. लिस्ट में केसी त्यागी, देवेश चंद्र ठाकुर, श्याम रजक, भगवान सिंह कुशवाहा, सांसद आर पी मंडल,चंद्रेश्वर चंद्रवंशी,भारती मेहता, दयानंद राय और संजय कुमार को भी शामिल किया गया है.
जेडीयू ने दिल्ली से दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है जो 2020 में भी बुराड़ी से चुनाव लड़े थे. लेकिन, उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार मिली थी और वे दूसरे नम्बर पर रहे थे. इस बार उनके जीत के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और उनके समर्थन में जेडीयू ने नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारने जा रही है.
First Published :
January 19, 2025, 11:21 IST