Last Updated:January 12, 2025, 11:17 IST
आपने दूल्हा-दुल्हन के प्यार भरे वीडियो देखे होंगे लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. आखिर शादी के नाम पर यहां चल क्या रहा है?
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें हम पसंद करते हैं लेकिन लोग जिन्हें सबसे ज्यादा ढूंढते हैं, वो हंसी-मज़ाक वाले वीडियो हैं. खासतौर पर अगर किसी फंक्शन में कुछ ऐसा हो जाता है, जिस पर हंसी आ जाए, तो लोग ऐसे वीडियो को शेयर भी जमकर किया जाता है. एक ऐसा ही शादी के फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको हैरान भी कर देगा और हंसी भी आएगी.
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं, इसी बीच एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया जा रहा है. आपने दूल्हा-दुल्हन के प्यार भरे वीडियो देखे होंगे लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. आखिर शादी के नाम पर यहां चल क्या रहा है?
दूल्हे के मज़ाक पर भड़की दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में आप दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर खड़े देख सकते हैं. उनके आसपास रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद हैं. शादी के बाद केक सेरेमनी चल रही है, जहां दूल्हा-दुल्हन एक-दूजे को केक खिलाते हैं. यहां पर दूल्हा अपनी नई नवेली बीवी को केक खिलाते समय दूल्हा बार-बार मुंह के पास केक ले जाकर हाथ पीछे खींच रहा था. दुल्हन इस पर मुस्कुराती रही लेकिन लेकिन जब उसकी बारी आई, तो उसने एक झटके में दूल्हे की सारी हेकड़ी निकाल दी.वो कुछ इस तरह उसके मुंह में केक ठूंसती है कि दूल्हा बीवी को मारने दौड़ पड़ता है.
लोगों ने कहा – ‘चट शादी पट तलाक’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हज़ारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- शादी के साथ ही तलाक का इंतज़ाम हो गया. वहीं एक अन्य यूज़र का कहना था – ऐसे लोगों को महिलाएं नहीं मिलनी चाहिए.