Last Updated:January 12, 2025, 12:44 IST
Game Changer vs Fateh Box office: राम चरण की 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की 'फतेह' 10 जनवरी को एक साथ रिलीज हुई है. पहले दिन 'गेम चेंजर' ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन ही औंधे मुंह गिर गई. जानिए सोनू...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई 'गेम चेंजर'.
- आधी हुई राम चरण की फिल्म की कमाई.
- जानें सोनू सूद की 'फतेह' का हाल.
नई दिल्ली. सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. यह साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही. पहले दिन फिल्म ने देशभर में बंपर कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे दिन ही इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं, ‘गेम चेंजर’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की कमाई में भी कमी आई है. जानिए शनिवार को ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ ने कितना बिजनेस किया है.
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की देशभर में 51 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग हुई थी. लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन आधे से भी कम हो गया. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने दूसरे दिन देशभर में सिर्फ 21.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह भारत में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 72.5 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या है सोनू सूद की फतेह का हाल?
अब बात करते हैं सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ के साथ क्लैश हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. शुक्रवार को ‘फतेह’ का 2.4 करोड़ रुपये से खाता खुला था. वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई सिर्फ 2 करोड़ रुपये हुई है. दो दिनों में ‘फतेह’ का टोटल कलेक्शन 4.40 करोड़ रुपये हुआ है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से साफ जाहिर है कि ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ दोनों की कमाई में गिरावट आई है.
500 करोड़ में बनी राम चरण की ‘गेम चेंजर’
बताते चलें कि ‘गेम चेंजर’ एक बिग बजट फिल्म है. खबरों के मुताबिक, यह मूवी 500 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इसमें राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या अहम किरदारों में हैं. वहीं, सोनू सूद की फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडिस , विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सोनू सूद ने किया है. बतौर निर्देशन यह उनकी पहली फिल्म है.