Last Updated:February 03, 2025, 13:58 IST
Rahu: राहु एक उग्र ग्रह है जो खराब होने के साथ जातक की जिंदगी में कई समस्याएं लेकर आता है. अपने कर्मो से हम इसके नकारात्मकता और और बढ़ा देते हैं.
हाइलाइट्स
- मोबाइल का अत्यधिक उपयोग मानसिक तनाव बढ़ाता है.
- रात को मोबाइल का उपयोग नींद में खलल डालता है.
- मोबाइल का उपयोग आंखों और शारीरिक समस्याएं पैदा करता है.
Rahu: आजकल बच्चे हों या बड़े हर किसी को मोबाइल फोन की लत लग गई है. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन इसके दुष्प्रभावों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से राहु ग्रह प्रबल हो जाता है और वो हमारे जीवन में कई परेशानियों को उत्पन्न करता है. ज्योतिषाचार्य आचार्य अंशुल त्रिपाठी ने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
मोबाइल का नकारात्मक प्रभाव
ज्योतिष में राहु को मोबाइल का कारक माना गया है. राहु एक छाया ग्रह है जो चंद्रमा और सूर्य को खराब करता है. चंद्रमा मन का प्रतीक है और सूर्य आत्मा का. जब हम मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करते हैं तो राहु हमारे मन और आत्मा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.
सूर्य-चंद्रमा को कमजोर करता है मोबाइल
लोग सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से राहु ग्रह और उग्र हो जाता है. खराब राहु हमारी आत्मा और मन दोनों बीमार करता है.
देर रात मोबाइल का इस्तेमाल
सूर्य पिता और सरकार का प्रतीक है. अगर आप चाहते हैं कि सूर्य का प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक रहे तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें. अगर आपका मन बेचैन रहता है तो रात को देर तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
ये भी पढ़ें: सरस्वती पूजा के दिन क्या शादी, मुंडन, विदाई करना शुभ? जानिए शास्त्र क्या कहते हैं
मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं-
मानसिक तनाव: मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से तनाव, चिंता और अवसाद हो सकता है.
नींद की समस्या: रात को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से नींद में खलल पड़ता है.
आंखों की समस्या: मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगातार देखने से आंखों में दर्द, सूखापन और धुंधलापन हो सकता है.
शारीरिक समस्याएं: मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से मोटापा, जोड़ों में दर्द और अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.
अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करें. अपने मन और आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. रात को सोने से पहले मोबाइल फोन से दूर रहें.
यह भी ध्यान रखें:
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ जरूरी कामों के लिए करें.
- सोशल मीडिया और अन्य गैर-जरूरी चीजों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
- अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं.
- प्रकृति के साथ जुड़ें.
- अपने शौक और रुचियों को पूरा करें.
First Published :
February 03, 2025, 13:58 IST