रोहतास. सासाराम के कुराईच नहर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. त्रिलोचन छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से घाट अद्भुत रूप से जगमगा उठा. इस आयोजन ने लोगों को काशी की देव दीपावली की याद दिला दी. भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सूर्य मंदिर घाट पर दीपों की अद्भुत छटा और भक्ति से भरे माहौल ने सभी का मन मोह लिया.
1.51 लाख दीपों से जगमग हुआ सूर्य मंदिर घाट
भक्तों ने घाट पर दीप जलाकर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय गीतों और मंत्रोच्चार ने माहौल को और पवित्र और उत्साहपूर्ण बना दिया. धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने वाले त्रिलोचन छठ पूजा समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त करना है. देव दीपावली पर सूर्य मंदिर घाट पर 1.51 लाख दीप जलाया गया. समिति के सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि हमारी समिति ने बनारस के तर्ज पर इस घाट पर देव दीपावली मनाने की शुरुआत की थी. यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है. विशेष रूप से इस आयोजन में बनारस और अन्य स्थानों से महात्मा लोगों को आमंत्रित किया जाता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन इस भव्य आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. गायक और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. स्थानीय संस्कृति को पहचान दिलाने की पहल यह आयोजन न केवल सासाराम की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करता है, बल्कि इसे आने वाले वर्षों में और भव्य बनाने की प्रेरणा भी देता है. श्रद्धालुओं और आयोजकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे यादगार बना दिया. सूर्य मंदिर के घाट पर इस तरह के आयोजनों से सासाराम का गौरव बढ़ रहा है और यह ना केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि देशभर के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.
Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Local18, Sasaram news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:56 IST