Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 13:14 IST
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बेचारी एक देवरानी-जेठानी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें क्या पता था कि बस से यात्रा करना इतना भारी पड़ जाएगा. दरअसल, रोडवेज बस में सफर के दौरान महिलाओं के साथ कुछ ऐसा हो गय...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- परिचालक पर चोरी में मिलीभगत का शक.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बेचारी एक देवरानी-जेठानी को क्या पता था कि उन्हें बस से यात्रा करना इतना भारी पड़ जाएगा. दरअसल, रोडवेज बस में सफर के दौरान दो महिलाओं के बैग से करीब 8 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए. इतनी बड़ी चोरी ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
बस में तिरछी नजर से देख रहे थे युवक
घटना उस समय हुई जब कोतवाली देहात के अनंग बेहटा निवासी मधु देवी अपनी देवरानी सलोनी अवस्थी के साथ मायके में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बस में सवार हुईं. बस अड्डे से ही दो संदिग्ध युवक बिना टिकट बस में चढ़े, जो पूरे सफर के दौरान परिचालक से बातचीत करते रहे.
यह भी पढ़ेंः यहां घूमे बिना महाकुंभ यात्रा रह जाएगी अधूरी, इस बाजार में मिलेगी UP की हर नायाब चीज, CM योगी ने किया खास इंतजाम
अलग-अलग स्टॉप पर उतरे
परिचालक के इशारे पर ये युवक महिलाओं के ट्रॉली बैग को खिसकाकर उनके सामने खड़े हो गए. बाद में दोनों युवक काला आम और शुक्लापुर स्टॉप पर अलग-अलग उतर गए. जब महिलाएं प्रताप नगर में अपने भतीजे के साथ उतरीं और घर पहुंचकर बैग खोला तो वह सन्न रह गईं.
पुलिस केस दर्ज
उनका बैग कटा हुआ था. करीब 8 लाख रुपये की कीमत के जेवरात वाला पर्स गायब था. पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और विशेष रूप से परिचालक की संदिग्ध भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर रही है, क्योंकि उसका चोरों से मिलीभगत का आरोप है.
Location :
Hardoi,Hardoi,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 13:14 IST
देवरानी-जेठानी खिलखिलाती जा रही थीं मायके, बस से उतरते ही हुईं उदास...