नेशनल सिल्क एक्सपो में आप लाखों की साड़ियां खरीद सकते हैं
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में नेशनल सिल्क एक्सपो चल रहा है. यहां आपको कांजीवरम, बनारसी, काथा, पश्मीना और गुजरात की मशहूर पटोला साड़ियां देखने को मिलेंगी. यहां 2 लाख रुपये तक की साड़ियां मिल रही हैं जो वेजिटेबल और फ्रूट्स कलर से बनाई गई हैं. रेखा, हेमा मालिनी और विद्या बालन जो साड़ियां पहनती हैं वे भी आपको यहां मिल जाएंगी. कुछ स्टॉल यहां ऐसे भी है जहां आपको सिल्क साड़ियों पर 75% तक छूट मिल जाएगी. देहरादून में आयोजित होने वाले नेशनल सिल्क एक्सपो में देशभर के 50 से ज्यादा बुनकरों की अनोखी प्रदर्शनी लगी है जहां पारंपरिक बुनाई का संगम देखने के लिए मिल रहा है.
खत्म होने वाला है एक्सपो
देहरादून के पैसिफिक होटल में 16 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य देश की पारंपरिक वस्त्र कला और बुनकरों को बढ़ावा देना है. इससे लोगों को देशभर की सिल्क और बुनाई की कई शैलियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. इस एक्सपो में बनारसी सिल्क, कांजीवरम सिल्क, भागलपुरी सिल्क, टसर सिल्क, असमी मूंगा सिल्क, मटका सिल्क, इरकल सिल्क और पैठणी साड़ियों के खूबसूरत नमूने देखने के लिए मिलेंगे. प्रदर्शनी में साड़ियों के अलावा दुपट्टे, सूट, स्टॉल और स्कर्ट जैसे ऑउटफिट भी प्योर सिल्क में खरीदे जा सकते हैं.
अभिनेत्रियों की पहली पसंद
बनारस से आये बुनकर मोहसिन ने लोकल 18 को बताया कि खड्डी सिल्क की साड़ियां रेखा और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों को काफी पसंद आती हैं. बनारसी और कांजीवरम के बॉर्डर, शोल्डर और पल्लू पर गोल्डन वर्क होता है. जिन महिलाओं को हल्की साड़ियां पसंद है वे टिशु सिल्क भी पहनती हैं. बिहार के भागलपुर से आए सोनू शुक्ला ने बताया कि वे अपने वहां की ट्रेडिशनल आर्ट मधुबनी वाली साड़ी लेकर आए हैं, इसके अलावा ग़ीचा सिल्क पर हैंड पेंटिंग वाली साड़ियां, वर्ली प्रिंट और नायलॉन की साड़ियां भी लाए हैं.
10 लाख तक की होती हैं पटोला आर्ट्स साड़ियां
वैसे तो नेशनल सिल्क एक्सपो में कई तरह के सिल्क और डिजाइन की साड़ियां मिल जाएंगी लेकिन पटोला आर्ट्स की साड़ियां यहां की सबसे महंगी साड़ियां हैं. 900 साल पुरानी इस आर्ट से बनी साड़ियां नीता अंबानी भी पहनती हैं. गुजरात से आए बप्पी ने बताया कि पटोला आर्ट्स से बनी साड़ियों को दोनों साइड से पहना जा सकता है. वेजिटेबल और फ्रूट्स से नेचुरल कलर निकालकर उनसे धागों को डाई करके इन्हें बुना जाता है. यह साड़ियां 1 लाख से शुरू होती है और 10 लाख रुपए तक की कीमत तक जाती हैं.
कैसे पहुंचे नेशनल सिल्क एक्सपो
नेशनल सिल्क एक्सपो से अगर आप किसी भी तरह की सिल्क और दूसरी खास डिजाइन की साड़ियां लेना चाहते हैं तो आप देहरादून की सुभाष रोड पर पेसिफिक होटल में जा सकते हैं. यहां सुबह 11 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी भी समय जाया जा सकता है. एक्सपो खत्म होने में केवल दो दिन का समय बाकी है इसलिए देर करें और फटाफट साड़ियों की शॉपिंग करें.
Tags: Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:35 IST