Last Updated:January 20, 2025, 14:34 IST
Khandwa News: खंडवा की यह घटना धार्मिक स्वतंत्रता और समाज में सहिष्णुता की आवश्यकता को रेखांकित करती है. पुलिस की सक्रियता ने पीड़ित दंपति को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई समाज में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए जरूरी है.
युवक ने की शिकायत युवक को पहले भी मिल चुकी है धमकी
Khandwa Religious Conversion News: खंडवा जिले में धर्म परिवर्तन के बाद एक मुस्लिम युवक और उसकी पत्नी को धमकियों और हिंसा का सामना करना पड़ा. इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले इस दंपति ने अब स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
धर्म परिवर्तन और धमकियों की शुरुआत
कुछ दिन पहले खंडवा में महाकुंभ से प्रभावित होकर एक मुस्लिम युवक ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म को अपनाया. इस कदम के बाद युवक और उसकी पत्नी को लगातार धमकियां मिल रही थीं. युवक के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब गुरुवार की रात मकान मालिक इफ्तेखार ने दंपति के घर में घुसकर उत्पात मचाया.
पत्नी से छेड़छाड़ और पति पर हमला
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह घर में अकेली थी, तो मकान मालिक ने उसके घर में घुसकर उसे धर्म वापसी के लिए धमकी दी. महिला के मना करने और अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करने की बात कहने पर आरोपी ने उसकी कलाई पकड़कर छेड़छाड़ की. आरोपी ने धमकी दी, “अगर तुमने अपने पति को इस्लाम में वापस नहीं लाया, तो मैं तुम्हें अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ रख लूंगा.”
महिला ने शोर मचाकर अपने पति को फोन पर बुलाया. जब उसका पति घर पहुंचा, तो मकान मालिक ने उसे लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा. इस मारपीट के दौरान मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया.
24 घंटे में धर्म वापसी का अल्टीमेटम
घटना के बाद मकान मालिक इफ्तेखार ने दंपति को 24 घंटे के भीतर इस्लाम धर्म में वापसी करने का अल्टीमेटम दिया. उसने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह उन्हें जान से मार देगा. धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस में शिकायत, आरोपी पर मामला दर्ज
घटना के बाद दंपति ने जावर थाने में पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला से छेड़छाड़, पति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी इफ्तेखार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. हालांकि, आरोपी फिलहाल फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दंपति का कहना
युवक और उसकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है. हमें धमकियां देकर परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम डरे नहीं हैं. पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज की है, और हमें न्याय की उम्मीद है.
धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल
यह घटना धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों पर सवाल खड़े करती है. स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 14:32 IST
धर्म परिवर्तन के बाद दंपति को मिली धमकी और प्रताड़ना, मकान मालिक पर गंभीर आरोप