Pickle Business Success Story: बिजनेस सुनते ही लगता है कि शुरू करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होगी. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान उषा तिवारी बताती हैं कि पहले वो हाउसवाइफ थीं. इसके बाद मन में विचार आया कि घर पर ही क्यों ना कुछ किया जाए, जिससे उनकी आय बढ़ जाए. फिर उषा तिवारी ने अचार का काम शुरू किया. इस समय उनका सालाना 4 से 5 लाख रुपए का टर्नओवर है.
अचार बिजनेस से रहीं कमा
ऊषा तिवारी बताती हैं कि शुरुआत से उनके हस्बैंड और ससुर जी को अच्छा नहीं लग रहा था. फिर उन्होंने समझाया. इसके बाद दोनों मिलकर ऊषा का सपोर्ट करने लगे. आज वो अपने काम से बढ़िया कमाई भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो 4 साल से अचार का बिजनेस कर रही हैं.
कितने प्रकार का बनाती हैं अचार?
ऊषा बताती हैं इस समय उनके पास 12 से 14 प्रकार के अचार उपलब्ध हैं. आगे और अचार बनाने के बारे में सोच रही हैं. जल्द ही सहजन का अचार बनाना भी वो शुरू कर देंगी. ऊषा ने बताया कि वो इंटर के बाद किसी कारण से पढ़ाई नहीं कर पाई और अब अचार का बिजनेस कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – न ऑफिस-न मीटिंग…घर पर खास चीज बनाकर कमाई कर रही ये महिलाएं, बंपर होता है मुनाफा
महिलाओं को दे रही हैं काम
मां दुर्गा स्वयं समूह में शुरू में 12 महिलाएं काम करती थीं. लेकिन इस समय 200 महिलाएं काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तो गोंडा में निजी दुकानों पर और मॉल में अचार की सप्लाई हो रही है.
किस तरीके से तैयार होता है अचार
ऊषा बताती हैं, ‘हमको सबसे ज्यादा हाइजीन का ध्यान देना होता है.अचार बनाते समय हम लोग हाथ में ग्लव्स, मुंह पर मास्क का प्रयोग करते हैं. अचार में किसी भी प्रकार केमिकल का प्रयोग नहीं करते हैं. हम पूरी तरीके से ऑर्गेनिक अचार तैयार करते हैं.’
Tags: Gonda news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:01 IST