Jharkhand Assembly Election 2024: गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान के दिन लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई. शादी की रस्म को छोड़कर दूल्हा मतदान करने पहुंच गया. यह तस्वीर महागामा के खिरौंधी गांव की है, जहां आज आज सुबह शादी की रस्म को छोड़कर दूल्हा मतदान करने के लिए पहुंच गया. दुल्हन को घर लाने के बाद कुछ और रस्में पूरी करनी थी, लेकिन उससे पहले मतदान करना जरूरी समझा. उन्होंने कहा कि मतदान करना सबसे महत्वपूर्ण काम है. रस्मं तो होती रहेंगी.
दूल्हे का यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि एक जागरूक नागरिक अपने व्यक्तिगत क्षणों से ऊपर उठकर देश और समाज के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दे सकता है. दूल्हा पिंटू यादव ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर एक वोट कितना महत्व रखता है और यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
लोग कर रहे सराहना
पिंटू यादव ने बताया कि 19 तारीख को उसकी शादी थी और 20 तारीख को वह सुबह-सुबह शादी कर लौटे थे, जब वह वोट देने के लिए घर में अपना वोटर आईडी कार्ड ढूंढने लगे तो उनकी नई नवेली पत्नी भी पूछने लगी कि वह कहां जा रहे हैं, लेकिन वह रस्मों को छोड़ कर पहले वोट देने के लिए अपने बूथ नंबर 82 पहुंच गए.
वहीं गांव के सोनू कुमार ने बताया कि वह भी पिंटू भैया की बारात में गए हुए थे और सुबह 8:00 बजे के करीब दुल्हन लेकर पिंटू भैया वापस आए और दुल्हन को छोड़ पहले वोट देने के लिए पहुंच गए. गांव वाले पिंटू भैया के इस कदम की काफी सराहना कर रहे हैं.
Tags: Godda news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:04 IST