गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक छोटे किसान की सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के कुछ ही घंटों बाद मौत हो गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया. किसान ने वीडियो में खाद के वितरण में होने वाली गड़बड़ी को लेकर बात कही थी. एक तरफ जहां मृतक के परिजनों ने मौत का कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्या बताया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे राज्य में चल रहे उर्वरक संकट से इस मौत को जोड़ा है.
मृतक भागवत किरार के पास भोपाल से लगभग 220 किमी दूर झागर गांव में 2 बीघा जमीन थी. रविवार सुबह पोस्ट किए गए वीडियो में, किसान ने उर्वरकों की अनुपलब्धता पर निराशा व्यक्त की और दावा किया कि उसे उर्वरक का एक दाना भी नहीं मिला. वीडियो में भागवत ने कहा था, ‘अगर उर्वरकों का वितरण केवल आधार कार्ड के माध्यम से किया जाता है, तो हमारे जैसे छोटे किसानों के लिए इसे खरीदना असंभव हो जाता है. सरकारी दर 1,350 रुपये है, लेकिन वे इसे हमें 3,000 रुपये में बेचते हैं. यहां बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी चल रही है.’
वीडियो में भागवत ने अधिकारियों से उचित वितरण सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार को रोकने की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया. भागवत ने यह भी कहा था, “किसानों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए या उन्हें आपस में लड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.”
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 10:11 IST