नागौर. जिला कृषि उपज मंडी में एमएसपी पर मूंग खरीद जारी है. कृषि मंडी द्वारा अब किसानों को बुलाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही एमएसपी पर मूंग तुलाई का काम भी कृषि उपज मंडी द्वारा शुरू कर दिया गया है. खरीद प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि रोज सुबह 8 से रात साढ़े 8 बजे तक एमएसपी पर मूंग खरीद की जा रही है.
दिनभर नागौर के किसान टैक्टर-ट्रॉली लेकर लाइन में अपना नंबर आने के इंतजार करने लगे हैं. किसान भी मंडी में एमएसपी पर तुलाई के लिए पहुंच रहे है. वहीं किसानों से खरीदे मूंग से डोम भी फुल हो हो चुका था, तो दूसरी ओर डोम में रखी खरीद को वेयर हाउस भेजा जा रहा था.
कृषि उपज मंडी में एमएसपी पर मूंग खरीद के लिए रखे कट्टे
मंडी में मूंग तुलाई के लिए 5 मशीनें लगा रखी है, जो दिन भर चलती रही. नागौर में अभी तक मंडी में एमएसपी पर 564 किसानों से 12 हजार 646 क्विंटल मूंग खरीद हो चुकी है. किसानों से मूंग खरीद के साथ ही डोम से वेयर हाउस में भेजा जा रहा है. कृषि उपज मंडी से अभी तक वेयर हाउस में 16102 कट्टे जमा किए जा चुके है. वहां डोम में 5989 कट्टे उपलब्ध है. रोजाना मूंग तुलाई से डोम लगभग मूंग कट्टों से फुल हो चुका है.
एमएसपी खरीद पर किसानों को होगा फायदा
किसानों को राहत देने के लिए कुछ फसलों में एमएसपी पर खरीद की जाती है. इसमें किसानों को फसल का अधिक मुनाफा दिया जाता है. एमएसपी में बाजार भाव ज्यादा रहने के कारण जिले के किसानों को फायदा होगा. खरीद प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का सीधा फायदा किसानों को होता है.
यह किसानों को उनकी उपज के लिए एक निश्चित मूल्य की गारंटी देता है, चाहे बाजार में कीमतें कम क्यों न हो. एमएसपी किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम मूल्य का आश्वासन देता है, जिससे उन्हें नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है. उन्होंने बताया कि बाजार में कीमतें गिरने पर भी किसान एमएसपी के जरिए अपनी उपज बेच सकते हैं, जिससे उनकी आय स्थिर रहती है.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 17:49 IST