Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 15:48 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर बड़े ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं इस बजट को लेकर खंडवा वासियों के...और पढ़ें
बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण
हाइलाइट्स
- खंडवा में कॉटन इंडस्ट्री आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
- कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों को आयकर में छूट मिलेगा.
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा दी गई है.
खंडवा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को 2025-26 का बजट लोकसभा में पेश किया. इस बजट में इनकम टैक्स को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. बजट में कर्मचारियों को 12 लाख तक आय पर टैक्स में छूट, छोटे व्यापारियों को राहत और किसानों के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया गया है.
बजट को लेकर लोकल 18 ने खंडवा वासियों से बात की. इस पर खंडवा में चश्में की दुकान चलाने वाले हरिओम पटेल ने कहा कि इस बजट से लोगों को काफी फायदा होगा. निमाड़ में कॉटन इंडस्ट्री आएगी, जिससे रोजगार के मौके मिलेंगे. सरकारी नौकरी वालों को 12 लाख तक आय पर टैक्स में छूट मिलेगी. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट से मिडल क्लास और छोटे व्यापारी भी खुश हैं. इससे व्यापारी वर्ग को खास फायदा होगा.
पूर्व चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहा कि इस बजट ने निमाड़ के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. सबसे बड़ी घोषणा कॉटन उत्पादन मिशन को लेकर है, जो चित्र कॉटन उत्पादन को बढ़ावा देगा. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख तक किया गया है, जो किसानों के लिए फायदेमंद रहेगा. नए युवा यदि स्टार्टअप शुरू करते हैं तो उन्हें 2 करोड़ तक का ऋण मिलेगा.
इसके साथ ही व्यापारियों के लिए टर्मिनल की सीमा बढ़ाकर 20 करोड़ कर दी गई है, जिससे उन्हें लाभ होगा. आयकर में 12 लाख तक छूट और टीडीएस की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया है, जिससे छोटे और बड़े व्यापारियों को फायदा होगा. यह बजट निमाड़ क्षेत्र के विकास और व्यापारियों के लिए एक फायदेमंद कदम साबित होगा.
आयकर सलाहकार ने दी प्रतिक्रिया
आयकर सलाहकार माधव अग्रवाल ने कहा कि इस बजट को बहुत ही लोकलुभावन और लाभकारी माना जा सकता है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, जो एक बड़ा कदम है. इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपए से बढ़ाकर एक बड़ी राहत दी गई है, जो आम परिवारों और छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी. मध्यमवर्गीय परिवारों को सालाना 80,000 रुपए की छूट मिलेगी.
वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पहले 3 लाख रुपए से बढ़ाकर अब 5 लाख तक कर दिया गया है, जिससे किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी. इस बजट के फैसले विशेष रूप से सामान्य नागरिकों और छोटे व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होंगे.
देश के हर वर्ग के लिए लाभकारी है ये बजट
व्यापारी मंगलेश तोमर का कहना है कि इस बजट के साथ हिंदुस्तान के इतिहास में एक स्वर्णिम युग आने वाला है. उन्होंने बजट की थीम को बहुत अच्छा और समयानुकूल बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. उनके अनुसार निर्मला सीतारमण जी ने इस बजट में जो विचार किए हैं, वे बेहद सकारात्मक हैं और इससे देश में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह बजट देश के हर वर्ग के लिए लाभकारी होगा.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 15:48 IST
निमाड़ में कॉटन इंडस्ट्री आएगी, लोगों को मिलेगा रोजगार, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट