Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 18:25 IST
उत्तर कोरियाई सैनिक, जो रूस में यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे थे अब कुर्स्क फ्रंटलाइन से हट गए हैं। 12,000 में से 4,000 सैनिकों के हताहत होने की खबर है. यूक्रेन को कुर्स्क में प्रगति मिल रही है. जबकि उत्तर कोरियाई स...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में कुर्स्क फ्रंटलाइन से हटे
- 12,000 में से 4,000 उत्तर कोरियाई सैनिक हताहत हुए
- यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की तारीफ की
कीव: यूक्रेन के खिलाफ रूस की मदद करने आए उत्तर कोरिया के सैनिक अचानक गायब हो गए हैं. पिछले कई सप्ताह में उन्हें मोर्चे पर नहीं देखा गया है. यूक्रेनी सैन्य अधिकारी कर्नल ओलेक्जांद्र किंड्राटेंको ने कहा कि संभवतः भारी नुकसान उठाने के बीच वह पीछे हटने को मजबूर हो गए. इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि उत्तर कोरिया के सैनिक बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं. पिछले तीन सप्ताह से उत्तर कोरियाई सैनिकों को नहीं देखा गया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक के अनुसार उत्तर कोरियाई सैनिकों को भारी नुकसान हुआ है, जिसके बाद उन्हें फ्रंटलाइन से हटा लिया गया.
यूक्रेनी अधिकारियों और पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में लगभग 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिक पहुंचे थे, जिनमें से करीब 4000 मारे गए या घायल हो गए. रूस के कुर्स्क इलाके में यूक्रेनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद इनकी तैनाती की गई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पिछले सप्ताह एक भाषण में कहा कि कुर्स्क क्षेत्र में 60,000 रूसी और 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिक तैनात थे. जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना अभी भी रूस में तैनात है.
खुद को खत्म कर लेते हैं उत्तर कोरियाई सैनिक
जेलेंस्की ने दावा किया है कि उन उत्तर कोरियाई सैनिकों में से एक तिहाई मारे गए. पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने क्रूर रणनीति अपनाई है. पकड़े जाने से बचने के लिए, वे ग्रेनेड से खुद को उड़ा लेते हैं. यह युद्ध के मैदान में उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के प्रति उनकी वफादारी का प्रतीक है. एक यूक्रेनी कमांडर ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि ये बेहद प्रशिक्षित और साहसी हैं, लेकिन उन्होंने पहले युद्ध में ड्रोन का सामना नहीं किया होगा. 1980 के समय में होने वाले युद्ध को लेकर वह पूरी तरह तैयार हैं.
उत्तर कोरियाई सैनिकों की तारीफ कर रहा यूक्रेन
यूक्रेनी सेना के एक अन्य सैनिक ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिकों का निशाना बेहद अच्छा है. 100 मीटर दूर से वह ड्रोन को निशाना लगाकर गिरा देते हैं. यह उनके उच्च प्रशिक्षण को दिखाता है. वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के अनुसार यूक्रेनी सैनिकों को कुर्स्क में बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तर कोरिया और रूस दोनों में से किसी ने भी रूस में किम जोंग उन के सैनिकों की मौजूदगी को आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है. हालांकि उत्तर कोरिया के दो सैनिकों को यूक्रेन ने पकड़ा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 18:25 IST